mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम से गुजरे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब सफर करने वाले लोगों का सफर और भी आराम दायक और सुरक्षित होगा। जयपुर टैंकर ब्लास्ट की घटना से सबक लेते हुए नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हाईवे पर बने अनाधिकृत कट को बंद कर दिया है। इतना ही नहीं NHAI ऐसे प्वाइंट्स को चिंहित भी कर रहा है जहां से अनाधिकृत रूप से हाईवे पर वाहनों का प्रवेश हो जाता है।
बताया गया है कि हाईवे से लगे हुए खेतों में जाने के लिए कई जगह पर किसानों ने अनाधिकृत तौर पर कट बना लिए थे। इन्हीं कट के जरिए किसान व अन्य लोग व मवेशी हाईवे पर आते जाते थे जिसके कारण हादसे की आशंका बनी रहती थी। अब NHAI ने रतलाम में हाईवे पर बनाए गए ऐसे अनाधिकृत कट को ग्रामीणों से बातचीत कर बंद कर दिया है। अनाधिकृत कट बंद होने के बाद अब किसानों को भी सही तरीके से वैध जगह पर दिए गए डिवाइडर से ही हाइवे पर एंट्री करनी होगी जिसके कारण हादसों का खतरा कम होगा।
इतना ही नहीं नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं के कारण होने वाले हादसों को लेकर भी एनएचआई गंभीर है और एक प्रायोगिक परियोजना शुरु की है। इसके तहत नेशनल हाईवे पर आवारा घूमने वाले पशुओं को एक निर्धारित आश्रय स्थल पर भेजा जाएगा। जहां उनकी देखभाल की उचित व्यवस्था की जाएगी ऐसा होने से आवारा पशु भी सुरक्षित रहेंगे और उनके कारण होने वाले हादसे भी नहीं होंगे जिससे यात्रियों की यात्रा भी सुरक्षित होगी।