दोनों इंजन ट्रेन को दिल्ली तक लेकर गए, इसी ट्रैक पर गति सीमा मापने के लिए लखनऊ आरडीएसओ की टीम ने शनिवार को रतलाम से वडोदरा तक विशेष ट्रेन से परीक्षण किया। आरडीएसओ की रिपोर्ट के बाद ही राजधानी की स्पीड बढ़ाने पर अंतिम फैसला होगा। रेलवे ने अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में देश के दो रेल रूट पर 160 किमी प्रतिघंटे की गति से राजधानी ट्रेन को चलाने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य में मुंबई रतलाम दिल्ली ट्रेन भी शामिल है। इसके लिए ही शनिवार को स्पीड ट्रायल किए गए। आरडीएसओ की टीम ने शनिवार से पूर्व दिल्ली-मथुरा, मथुरा-कोटा और कोटा-रतलाम सेक्शन परीक्षण किया था।
मुंबई सेंट्रल से बड़ोदरा तक राजधानी ट्रेन 120 से 130 की गति से चलती है। गोधरा से रतलाम तक 110-100 की गति से चलाया जाता है। मुंबई से शनिवार शाम को 5 बजे राजधानी ट्रेन को चलाया गया। एक इंजन आगे तो दूसरा गार्ड के डिब्बे के पास पीछे की तरफ लगाया गया। इसके पूर्व सुबह 11 बजे आरडीएसओ लखनऊ की ट्रेन से रतलाम से गोधरा-बड़ोदरा तक राजधानी ट्रेन के ट्रायल के पहले परीक्षण किया गया। इसके परीक्षण की ओके की रिपोर्ट के बाद ही राजधानी ट्रेन में दो इंजन लगाकर ये परीक्षण हुआ।