scriptबड़ी खबर : रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक निरस्त की 12 ट्रेन, यहां देखें पूरी सूची | Railways canceled 12 trains from December to February | Patrika News
रतलाम

बड़ी खबर : रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक निरस्त की 12 ट्रेन, यहां देखें पूरी सूची

रेलवे ने कहा है कि बुक किए गए टिकट का रिफंड इंडियन रेलवे करेगा…

रतलामOct 23, 2021 / 08:33 pm

Shailendra Sharma

trains.jpg

Cyclone Jawad: ट्रेनों की रफ्तार पर चक्रवाती तूफान जवाद ने लगाया ब्रेक, लिंक, समता समेत ये ट्रेनें रद्द

रतलाम. भारतीय रेलवे ने दिसंबर माह से फरवरी माह तक के लिए कई यात्री ट्रेन को निरस्त कर दिया है। इसके बाद अब जिन यात्रियों ने अपने टिकट दिसंबर में हॉली डे को ध्यान में रखकर रिजर्वेशन करवाए थे, उनके सामने परेशानी हो गई है। रेलवे ने कहा है कि बुक किए गए टिकट का रिफंड इंडियन रेलवे करेगा। आगामी 1 दिसंबर से लेकर 26 फरवरी तक 12 यात्री ट्रेन को निरस्त कर दिया है। इसमे से 10 यात्री ट्रेन रतलाम स्टेशन से निकलती है तो 2 यात्री ट्रेन उज्जैन से चलती है। रेलवे के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने बताया दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक कोहरा उत्तर भारत मे रहता है। इससे कई यात्री ट्रेन तय समय से देरी से चलती है। इसके अलावा कोहरे के चलते ट्रेन लेट भी होती है। इसलिए ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

 

इन ट्रेन को किया गया निरस्त-

– ट्रेन नंबर 04310 देहरादून उज्जैन को 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन देहरादुन 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 05067 गौरखपुर बांद्रा टर्मिनल 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 05068 बांद्रा गौरखपुर 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 09111 वलसाड हरिद्वार 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 09112 हरिद्वार वलसाड 8 दिसंबर से 23 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 09403 अहमदाबाद सूल्तानपुर 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 09404 सूल्तानपुर अहमदाबाद 8 दिसंबर से २३ फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 09407 अहमदाबाद बनारस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 09408 बनारस अहमदाबाद 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा हरिद्वार 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक।
– ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार बांद्रा 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक।

 

ये भी पढ़ें- खिलाड़ी अक्षय कुमार के खिलाफ एक्शन की तैयारी में पुलिस

 

परेशानी से बचाव होगा
कोहरे के दौरान कई बार यात्री ट्रेन कई घंटों तक देरी से चलती है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। परेशानी से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
– खेमराज मीणा, रेलवे प्रवक्ता

देखें वीडियो- महाकाल के दरबार में पूजन कर अक्षय कुमार ने शुरु की OMG-2 की शूटिंग

https://www.dailymotion.com/embed/video/x851evl

Hindi News / Ratlam / बड़ी खबर : रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक निरस्त की 12 ट्रेन, यहां देखें पूरी सूची

ट्रेंडिंग वीडियो