scriptरेल यात्री ध्यान दें..इन तारीखों को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें | Railway train blockage these trains will not run on mention dates | Patrika News
रतलाम

रेल यात्री ध्यान दें..इन तारीखों को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

ब्लॉक के चलते रेलवे ने निरस्त की यात्री ट्रेन..7-8 मार्च को निरस्त रहेंगी ये ट्रेन…

रतलामMar 05, 2022 / 06:57 pm

Shailendra Sharma

trains.jpg

रतलाम. रेल यात्रियों के लिए एक जरुरी खबर है, पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के रतलाम-चंदेरिया सेक्शन के निंबाहेड़ा – जावद रोड-बिसलवास कलां रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक के कारण कुछ यात्री ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। जिनकी सूची निम्नानुसार है..

 

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त…

ट्रेन नंबर 05833 कोटा मंदसौर पैसेंजर कोटा से 7 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी ।
ट्रेन नंबर 05835 मंदसौर उदयपुर पैसेंजर, मंदसौर से 8 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी ।
ट्रेन नंबर 05836 उदयपुर मंदसौर पैसेंजर, उदयपुर से 8 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी ।
ट्रेन नंबर 05834 मंदसौर कोटा पैसेंजर, मंदसौर से 8 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी ।
ट्रेन नंबर 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस, जोधपुर से 8 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी ।
ट्रेन नंबर 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 8 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी।

 

यह भी पढ़ें

रब ने बना दी जोड़ी : 82 साल का दूल्हा 42 साल की दुल्हन, जानिए पूरा मामला




1 जुलाई से जनरल क्लास के डिब्बों का मिलेगा टिकिट
भारतीय रेलवे अपने करोड़ों यात्रियों को 1 जुलाई से बड़ी सौगत देने जा रहा है। इस सौगात से यात्री खुशी से झूम उठेंगे। लंबे समय से देशभर के करोड़ों यात्रियों द्वारा इस सौगात की मांग की जा रही थी, अब जाकर इस मांग को मंजूर भारतीय रेलवे ने कर दिया है। रेलवे ने 28 फरवरी को सैंकड सिटिंग याने की जनरल क्लास के डिब्बों में बगैर आरक्षण यात्रा करने के आदेश जारी किए थे। इस बारे में यात्रियों में भ्रम हो गया था, क्योंकि इसमें यात्रा की तारीख का उल्लेख नहीं था। अब रेलवे ने आदेश जारी करते हुए यह साफ कर दिया है कि 1 जुलाई से यह आदेश लागू होंगे। रेल मंडल सहित पश्चिम रेलवे की 52 यात्री ट्रेन में यात्रियों को रेलवे के इस निर्णय से लाभ होगा। बड़ी बात यह है कि एमएसटी लेकर भी इन डिब्बों में यात्रा की जा सकेगी। अब तक इस पर रोक है। रेलवे के इस निर्णय से रेल मंडल के 10 हजार से अधिक एमएसटी वाले यात्रियों को लाभ होगा। रेलवे ने जो आदेश जारी किए है, इससे 1 जुलाई से देशभर के रेल यात्रियों सहित एमएसटी याने की मासिक सीजन टिकट वाले यात्रियों को भी लाभ होगा।

देखें वीडियो- दूध पी रहे नंदी महाराज, भक्तों की जुटी भीड़

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88kjh0

Hindi News / Ratlam / रेल यात्री ध्यान दें..इन तारीखों को कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो