scriptबांसवाड़ा के दानपुर की डकैत गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी, छह गिरफ्तार | Dacoit gang of Danpur of Banswara caught by police, six arrested | Patrika News
रतलाम

बांसवाड़ा के दानपुर की डकैत गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी, छह गिरफ्तार

पिछले दिनों खानपुरा निवासी युवक की केदारेश्वर घाट पर लूटी थी बाइक, दो आरोपी फरार

रतलामDec 27, 2024 / 05:15 pm

Kamal Singh

पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी।

रतलाम. बांसवाड़ा के दानपुर थाने के बारी के युवकों की डकैत गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी है। गैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके दो साथी अभी फरार है। गिरफ्तार और फरार सभी आरोपियों की आयु 18 से 20 साल के बीच की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गैंग ने पहली बार ही युवक को लूटा था और इसके बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया डकैती करने वाली गैंग के सभी सदस्य दानपुर थाना क्षेत्र के बारी और बाग तालाब रहने वाले हैं।
यह था घटनाक्रम
एसपी कुमार ने बताया 26 दिसंबर को खानपुरा जांबू थाना सरवन निवासी सोहनलाल पिता रामलाल निनामा (25) ने सैलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 दिसंबर की रात करीब 10 बजे वह अपनी बाइक से दलोट प्रतापगढ़ रोड से सैलाना होते हुए अपने घर जा रहा था। ग्राम कोटड़ा केदारेश्वर घाट पर 5 से 6 लोग दो बाइक के साथ रास्ते में खड़े थे। इनेहंने मेरी बाइक को बीच रास्ते में रोक लिया। हथियार से उसके साथ मारपीट करने बाइक छीनकर भाग गए।
टीम गठित
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी कुमार ने सैलाना एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना पृथ्वी सिंह खलाटे के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया। साथ ही सरवन थाना प्रभारी रणजीत सिंगार व टीम से सामंजस्य करके पतारसी में लगाया। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में उपयोग किए गए हथियार और बाइक बरामद कर लिए।
गिरफ्तार आरोपी
  • कृष्णपाल पिता रामलाल मईड़ा (19)
  • राहुल पिता दौलसिंह मईडा (18)
  • विकास पिता वागजी मईडा (20)
  • गणेश पिता बहादुर मईडा (19)
  • कालूराम पिता वर्सिया मईडा (20) सभी ग्राम बारी कटूम्बी थाना दानपुर राजस्थान
  • राहुल पिता गजेंद्र कटारा (20) निवासी दानापुर
    फरार आरोपी
  • धर्मेंद्र पिता बापूलाल मईडा (20) निवासी बारी दानपुर
  • राकेश पिता भेरूलाल कटारा (20) निवासी बाग तालाब दानपुर

Hindi News / Ratlam / बांसवाड़ा के दानपुर की डकैत गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी, छह गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो