मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान रेल एवं हवाई सेवा के अतिरिक्त सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेगी।
रेल मंडल से होकर वर्तमान में कई स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे से सतर्क किया है कि 16 जुलाई से 31 जुलाई, तक जो भी यात्री बिहार के लिए यात्रा करना चाहते हैं वो स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए पहले से ही वाहन की व्यवस्था कर लें क्योंकि लॉकडाउन के कारण स्टेशन पर कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं रहेंगे। गाड़ी से उतरने के बाद यात्रियों को आगे की यात्रा करने में असुविधा न हो इसके लिए उन्हें पूर्व में ही वाहन की व्यवस्था करनी होगी।