scriptरेलवे ने जारी किया अलर्ट : बिहार जा रहे है तो सावधान | Railway alert : Be careful if you are going to Bihar | Patrika News
रतलाम

रेलवे ने जारी किया अलर्ट : बिहार जा रहे है तो सावधान

बिहार में शासन ने 31 जुलाई तक पूरा लॉकडाउन किया है। इसके बाद रेलवे ने बयान जारी करके बिहार जाने वाले यात्रियों को सतर्क किया है। रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार बिहार जाने वाले यात्रियों को स्टेशन के बाहर कोई साधन नहीं मिलेगा, इसलिए वे पहले से ही व्यवस्था करके जाए।

रतलामJul 16, 2020 / 12:02 pm

Ashish Pathak

रतलाम. बिहार में शासन ने 31 जुलाई तक पूरा लॉकडाउन किया है। इसके बाद रेलवे ने बयान जारी करके बिहार जाने वाले यात्रियों को सतर्क किया है। रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार बिहार जाने वाले यात्रियों को स्टेशन के बाहर कोई साधन नहीं मिलेगा, इसलिए वे पहले से ही व्यवस्था करके जाए।
नवरात्रि से लेकर ईद, दीपावली को लेकर जारी हुए नए निर्देश

corona virus
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बिहार के लिए वर्तमान में कई ट्रेनको चलाया जा रहा है। 16 जुलाई से 31 जुलाई, तक जो भी यात्री ट्रेन से बिहार जा रहे हैं वो स्टेशन से अपने घर तक के लिए पूर्व में ही वाहन की व्यवस्था कर लें ताकि स्टेशन पहुंचने पर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो क्योंकि उपरोक्त अवधि में बिहार में सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के परिचालन पर रोक रहेगी।
रेलवे बंद करेगा 165 साल पूर्व की सुविधा

Damoh reached the first passenger train after lock down
रेल हवाई के अलावा सब बंद
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार द्वारा 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान रेल एवं हवाई सेवा के अतिरिक्त सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेगी।
BREAKING दुकान में घुसकर किराना कारोबारी पर गोली मारी

 Passenger check started at railway station, 70 passengers enter the city in 12 hours
IMAGE CREDIT: patrika
रेलवे ने किया अलर्ट
रेल मंडल से होकर वर्तमान में कई स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे से सतर्क किया है कि 16 जुलाई से 31 जुलाई, तक जो भी यात्री बिहार के लिए यात्रा करना चाहते हैं वो स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए पहले से ही वाहन की व्यवस्था कर लें क्योंकि लॉकडाउन के कारण स्टेशन पर कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं रहेंगे। गाड़ी से उतरने के बाद यात्रियों को आगे की यात्रा करने में असुविधा न हो इसके लिए उन्हें पूर्व में ही वाहन की व्यवस्था करनी होगी।

Hindi News / Ratlam / रेलवे ने जारी किया अलर्ट : बिहार जा रहे है तो सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो