scriptबढ़ती बिजली दरों का विरोध : कांग्रेस विधायक बोले- ‘हमारी सरकार बनेगी, तो अधिकारियों से चुन-चुनकर बदला लेंगे’ | Opposition rise electricity rates congress MLA blamable statement | Patrika News
रतलाम

बढ़ती बिजली दरों का विरोध : कांग्रेस विधायक बोले- ‘हमारी सरकार बनेगी, तो अधिकारियों से चुन-चुनकर बदला लेंगे’

रतलाम में बिजली बिलों की दरों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर विद्युत मंडल की लूट व अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रे द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

रतलामAug 05, 2021 / 09:24 pm

Faiz

News

बढ़ती बिजली दरों का विरोध : कांग्रेस विधायक बोले- ‘हमारी सरकार बनेगी, तो अधिकारियों से चुन-चुनकर बदला लेंगे’

रतलाम/ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर गुरुवार को प्रदेशभर में अलग-अलग जिला स्तर पर कांग्रेस द्वारा बिजली बिलों की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में रतलाम स्थित एमपीईबी के जिला कार्यालय के बाहर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियो के धरना प्रदर्शन के दौरान पावर हॉउस सिटी फोरलेन पूरी तरह जाम कर दिया। पुलिस को भी इस दौरान ट्रैफिक डाइवर्ट कर व्यवस्था संभलना पड़ी, कांग्रेसियो ने सिटी फोरलेन पावर हाउस रॉड पर ही धरना प्रदर्शन किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x836qo0

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल

बिजली बिल की दरों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने विवादित बयान भी दे डाला। विधायक मनोज चांवला ने कहा कि, जब 2023 में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो अधिकारियों से चुन-चुनकर बदला लेंगे। कोंग्रेस विधायक मनोज चावला ने कहा कि, सभी अधिकारियों से चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा और ऐसे अधिकारियों की लिस्ट भी बनाई जा रही है।

वहीं, प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस द्वारा ओक तरफ तो प्रदेश सरकार और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं, दूसरा तरफ बिजली के बिल को एमपीईबी के गेट के बाहर जलाते हुए कहा कि, ये बिजली बिलों का दहन है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x836pk9

Hindi News / Ratlam / बढ़ती बिजली दरों का विरोध : कांग्रेस विधायक बोले- ‘हमारी सरकार बनेगी, तो अधिकारियों से चुन-चुनकर बदला लेंगे’

ट्रेंडिंग वीडियो