scriptहरे नींबू का ये टोटका, दुश्मनों को गिरा देगा आपके पैरों में, यहां जाने टोटके के बारे में पूरी खबर | nimbu ke aasan totka in hindi | Patrika News
रतलाम

हरे नींबू का ये टोटका, दुश्मनों को गिरा देगा आपके पैरों में, यहां जाने टोटके के बारे में पूरी खबर

हरे नींबू का ये टोटका, दुश्मनों को गिरा देगा आपके पैरों में, यहां जाने टोटके के बारे में पूरी खबर

रतलामJun 27, 2018 / 07:04 pm

Ashish Pathak

nimbu ke aasan totka in hindi

nimbu ke aasan upay in hindi news

रतलाम। बात आयुर्वेद की हो या एलोपैथी की, नींबू को सेहत के लिए सबसे बेहतर माना गया है। लेकिन यहां बात स्वास्थ्य की नहीं है। यहां बात है दैनिक जीवन में होने वाले टोटकों की। अगर इन टोटकों को समय-समय पर कर लिया जाए तो जीवन में परेशानी नहीं आती है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने गुरुवार को कही। वे इंद्रा नगर में भक्तों को हरे नींबू के टोटकों के बारे में बता रहे थे।
ज्योतिषी रावल ने कहा कि आमतोर पर शनिवार के दिन व्यापार वाले क्षेत्र में हरी मिर्च व हरे नींबू की बनी माला को लटकाने या लगाने का प्रचलन है, लेकिन कई बार ये उपाय करने से भी बड़ा लाभ नहीं होता है। एेसे में ये बेहद जरूरी है कि नींबू की माला के वो उपाय किए जाए या नींबू के वो उपाय किए जाए जो एक बार में करने से लाभ पहुंचाएं। इसके लिए ये बेहद जरूरी है कि उपाय या टोटके करते समय मन में आस्था हो। क्योकि सच्ची आस्था से ही फल मिलता है।
व्यापार के लिए करें ये उपाय

अगर आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है या व्यापार बेहतर नहीं चल रहा है तो शनिवार की दोपहर को 1 बजे से 3 बजे के बीच हरे नींबू को व्यापार वाले क्षेत्र में चार भाग में काटकर चौराहे पर जाकर चारो दिशा में हरे नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें। ये उपाय करने से दुकान या व्यापार में लाभ होने लगेगा।
परीक्षा में सफलता के लिए

अनेक बार युवा कहते है कि कड़ी मेहनत करते है, लेकिन परीक्षा के अंतिम समय में असफलता हाथ लगती है। इसका मतलब है कि किसी की नजर लगी हुई है। एेसे में ये जरूरी है कि दक्षिण दिशा में मुंह वाले हनुमान जी के मंदिर में अपने साथ एक हरे नींबू व चार लौंग लेकर शनिवार की शाम को 7 बजे से 9 बजे के बीच जाए। मंदिर में पहुंचने के बाद हरे नींबू के उपर चारों लौंग को लगा दे। इसके बाद हनुमान जी के सामने बैठकर 21 बार हनुमानष्टक का पाठ करें। हरे नींबू को हनुमाान जी के मंदिर में छोड़कर आ जाए। फिर देखें किस तरह कमाल होगा।
बीमार को करती है ये ठीक

आमतोर पर माना जाता है कि परिवार में कोई बार-बार बीमार होता हो तो हरे रंग के नींबू को सुबह के समय 6 बजे से 8 बजे के बीच में 11 बार वारकर चौराहे पर रख दें। एेसा करने से चौराहे से निकला हुआ जितने भी व्यक्ति उस नींबू के संपर्क में आएंगे, वो बीमारी ठीक होती जाएगी।
ये जरूर रखे टोटके में सावधानियां

-जब कभी आप हरे नींबू का कोई टोटका करें तो उसके बाद पीछे मुड़कर कभी न देखें। सीधे अपने घर आ जाएं।

-जब कभी आपको सड़क के चौराहे पर नींबू या फिर मिर्च पड़ी हुई दिख जाए तो ध्यान दें उस पर आपका पैर नहीं पडऩा चाहिए।
– उपाय करने के लिए समय का विशेष ध्यान रखें।

– अगर कोई गिफ्ट में हरे नींबू दे तो कभी न ले, क्योकि हरे नींबू तंत्र क्रिया में प्रयोग किए हुए होते है।
कोई दुश्मन हो तो करें ये उपाय

अगर कोई आपसे दुश्मनी कर रहा हो, समझाने पर भी न मान रहा हो तो रविवार दोपहर को १२ बजे से १ बजे के बीच में १०८ हरे नींबू की माला बनवाएं व काली माता के मंदिर में मां को पहनाएं। ये उपाय करने के बाद मां को दुश्मन का नाम बता दें, जल्द ही दुश्मन आपके पैरों में गिरा हुआ होगा।

Hindi News / Ratlam / हरे नींबू का ये टोटका, दुश्मनों को गिरा देगा आपके पैरों में, यहां जाने टोटके के बारे में पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो