scriptमोदी सरकार का करोड़ों पेंशनरों को बड़ा तोहफा | narendra modi latest news | Patrika News
रतलाम

मोदी सरकार का करोड़ों पेंशनरों को बड़ा तोहफा

अब तक केंद्र सरकार के वे पेंशनर जो 80 वर्ष से अधिक उम्र के है, उनको जीवीत होने का प्रमाण पत्र सिर्फ नवंबर माह में देने की पात्रता थी। इससे बैंक में लंबी – लंबी लाइन लगती थी। ताजा निर्णय में ये सुविधा इसी माह से शुरू कर दी गई है।

रतलामOct 03, 2019 / 04:12 pm

Ashish Pathak

narendra modi latest news

narendra modi latest news

रतलाम। अब तक केंद्र सरकार के वे पेंशनर जो 80 वर्ष से अधिक उम्र के है, उनको जीवीत होने का प्रमाण पत्र सिर्फ नवंबर माह में देने की पात्रता थी। इससे बैंक में लंबी – लंबी लाइन लगती थी। ताजा निर्णय में ये सुविधा इसी माह से शुरू कर दी गई है। लंबे समय से पेंशनर से जुड़ी संस्था इस मांग को कर रही थी, जिसको केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मंजूर कर लिया है।
MUST READ : Viral Video मंत्री जीतू पटवारी ने विधायक को दिया दो बार धक्का

narendra-modi-favourite-dishes.jpg
अब तक बैंक से पेंशन लेने वाले 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को अपने जीवीत होने का प्रमाण पत्र नवंबर माह में देना होता था। सिर्फ एक माह ये सुविधा होने से बैंक में भीड़ लगती थी व पेंशनर परेशान होते थे। अब नए आदेश के मुताबिक पेंशनर नवंबर के साथ – साथ अक्टूबर माह से भी ये प्रमाणपत्र दे पाएंगे। पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र व्यास व सचिव एचएन जोशी ने बताया कि सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी रेलवे, पोस्टल, आयकर, डिफेंस के पेंशनर को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए पेंशन मंत्रालय द्वारा राहत प्रदान की गई है।
MUST READ : VIDEO रेलवे स्वच्छता रैकिंग : इंदौर 100 रैंक फिसला, रतलाम 100वें नंबर पर

modi-569f371956593_exl.jpg
नवंबर में थी अब तक ये सुविधा

सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे वर्तमान में प्रत्येक पेंशनर को वर्ष में एक बार नवंबर माह में पेंशन लेते समय बैंक में जीवित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता था। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कामरेड शिवगोपाल मिश्रा द्वारा पेंशन मंत्रालय से यह मांग की थी कि 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेंशनरों को अपना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में बैंकों में अधिक समय देना पड़ता है। 80 वर्ष का पेंशनर स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वस्थ नहीं रहता है। इसलिए 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए अक्टूबर माह निश्चित किया जाए। जिससे पेंशनर एक और भीड़ से बच सकेंगे तथा समय भी नष्ट नहीं होगा।
MUST READ : Gandhi Jayanti 2019: VIDEO मध्यप्रदेश में 150 साल बाद भी जिंदा है बापू

23_modi.jpeg

मंत्रालय ने मंजूर की मांग

मंत्रालय ने इस मांग को स्वीकार करते हुए यह आदेश जारी किया है कि अब केंद्रीय पेंशनर 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनर अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र अक्टूबर माह में जमा कर सकते हैं। 80 वर्ष से कम आयु के पेंशनर वर्तमान नियमानुसार नवंबर माह में जमा करेंगे। उनमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। सरकार के इस निर्णय से सेंट्रल गवर्नमेंट व रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार गोविंदलाल शर्मा, संरक्षक हंसी शिवानी, शांतिलाल शर्मा, आई एल पुरोहित, रामखेलावन कुमायूं ने प्रसन्नता जाहिर की।

Hindi News / Ratlam / मोदी सरकार का करोड़ों पेंशनरों को बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो