scriptMR यूनियन की देशव्यापी हड़ताल, बोले- पूंजी परस्तों को लाभ पहुंचा रही सरकार | MR Union's nationwide strike blame government benefiting capitalists | Patrika News
रतलाम

MR यूनियन की देशव्यापी हड़ताल, बोले- पूंजी परस्तों को लाभ पहुंचा रही सरकार

-एमआर यूनियन की देशव्यापी हड़ताल-यूनियन के सदस्यों ने शहर में किया प्रदर्शन-पूंजी परस्तों को लाभ पहुंचा रही सरकार- यूनियन-श्रम सुधार कानून में बदलाव की मांग

रतलामJan 19, 2022 / 06:22 pm

Faiz

News

MR यूनियन की देशव्यापी हड़ताल, बोले- पूंजी परस्तों को लाभ पहुंचा रही सरकार

रतलाम. एमआर यूनियन में देश में कार्यरत लगभग 3 लाख से ज्यादा दवा और विक्रय प्रतिनिधि मांगों को लेकर बुधवार को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है। इसके पूर्व सदस्यों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं, अब बुधवार को भी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही, श्रम अधिकारी को ज्ञापन भी दिया।


यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि, सरकार ने अपने कारपोरेट परस्त, पूंजी परस्त, नीतियों के चलते इज ऑफ डूइंग बिजनेस के नाम पर 44 श्रम कानूनों को मालिकों के पक्ष में लचीला कर इन्हें चार श्रम संहिताओं में बेहद असंवैधानिक तरीके से बदल दिया है। वहीं, शाखा सचिव हरीश सोनी ने बताया कि, हड़ताल के माध्यम से हम नियोक्ताओं से मांग करते हैं कि, दवा प्रतिनिधियों पर सेल के नाम पर प्रताडऩा, बर्खास्तगी एवं वेतन कटौती पर रोक लगाई जाए।

 

यह भी पढ़ें- लापरवाही जानलेवा है : अस्पताल में भर्ती 17% लोगों ने नहीं लगवाई वैक्सीन, सामने आ रहे ये कॉम्प्लिकेशन


यहां किया प्रदर्शन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8770hd

एमआर यूनियन ने मंगलवार को दवा बाजार में तो बुधवार को रतलाम के पावर हाउस रोड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा गया कि, श्रम सुधार कानून में बदलाव किए जाएं। इस दौरान निखिल मिश्रा, अभिषेक जैन, कमलेश देशमुख, रशीद खान, पुलकित जोशी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Ratlam / MR यूनियन की देशव्यापी हड़ताल, बोले- पूंजी परस्तों को लाभ पहुंचा रही सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो