scriptमहू-नीमच हाईवे पर भीषण हादसा : ट्राले और ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक की मौत | Mhow Neemuch highway Horrific accident Fire broke out after collision between trailer and tractor driver died | Patrika News
रतलाम

महू-नीमच हाईवे पर भीषण हादसा : ट्राले और ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक की मौत

Horrific accident : महू-नीमच हाईवे पर रॉन्ग साइड से सामने आए ट्रैक्टर और ट्राले के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि ट्राले में आग लग गई।

रतलामOct 26, 2024 / 05:10 pm

Faiz

Horrific accident
Horrific Accident : ट्रैफिक विभाग की ओर से लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे है। हालात ये हैं कि सूबे में लगभग हर रोज सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो रहे हैं, जबकि दर्जनों की जान जा रही है। इसकी ताजा बानगी प्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले
महू-नीमच हाईवे पर देखने को मिली। यहां रॉन्ग साइड से सड़क पर आए ट्रैक्टर और ट्राले की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में जहां एक तरफ ट्रॉले के अगले हिस्से में आग लग गई तो वहीं ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि सातरुंडा फंटे के पास ये भीषण हादसा हुआ है। रांग साइड जा रहे ट्रैक्टर को इंदौर तरफ से आ रहे ट्रॉले ने चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि ट्राले की चपेट में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर को घसीटते हुए ट्रॉला आगे जाकर बिजली खंभों से जा टकराया, जिसके चलते उसमें आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, हादसे के बाद ट्राला चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए।

हादसे में एक की मौत, एक घायल

मामले की जांच में जुटी पुलिस के अनुसार, सातरुंडा के समीपी गांव खेड़ा में रहने वाले 50 वर्षीय दयाराम पिता नाथू मुनिया की इस भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसका साथी 50 वर्षीय रमेश पिता नाथ ओहरी हादसे में घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें- रीवा गैंगरेप के आठों दरिंदे गिरफ्तार, आरोपी ने खुद सुनाई दरिंदगी की आंखोंदेखी, Video

इसलिए रॉन्ग साइड डाला था ट्रैक्टर

बताया जाता है कि दयाराम का ट्रैक्टर था और वो अपने साथी रमेश के साथ किसी का खेत जोतने गए थे। लौटने के दौरान सातरुंडा फंटे से करीब 500 मीटर दूर हाइवे किनारे ही दयाराम का मकान होने से ये लोग ट्रैक्टर को रांग साइड से लेकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने आए तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आ गए।

Hindi News / Ratlam / महू-नीमच हाईवे पर भीषण हादसा : ट्राले और ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद लगी आग, चालक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो