scriptबकाया: ग्राम पंचायत पर 11 करोड़ से अधिक बिजली बिल बकाया | madhya pradesh panchayat news | Patrika News
रतलाम

बकाया: ग्राम पंचायत पर 11 करोड़ से अधिक बिजली बिल बकाया

जनपद रतलाम में शामिल 97 ग्राम पंचायतों पर करीब 11 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। बिल नहीं भरने के बाद इनकी बिजली तो काट दी गई, लेकिन वसूली के लिए नोटिस से आगे कार्रवाई नहीं की गई

रतलामOct 12, 2019 / 05:43 pm

Ashish Pathak

बिजली विभाग के अफसरों को अब काम करने के सीखा रहे तरीके, इन जिलों के अफसर शामिल

बिजली विभाग के अफसरों को अब काम करने के सीखा रहे तरीके, इन जिलों के अफसर शामिल

रतलाम। जनपद रतलाम में शामिल 97 ग्राम पंचायतों पर करीब 11 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। बिल नहीं भरने के बाद इनकी बिजली तो काट दी गई, लेकिन वसूली के लिए नोटिस से आगे कार्रवाई नहीं की गई। अब जनपद रतलाम ने इन बकाया रुपए को भरने के लिए पहल की है। इसके लिए योजना बनाई जा रही है। सबसे अधिक सेजावता ग्राम पंचायत का 10 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है।
MUST READ : पत्थरबाजों पर नकेल कसेगी आरपीएफ


जनपद में गुरुवार को विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी तापसी परिहार ने ली थी। इस दौरान ही जब कम्प्यूटर पर डाटा इंट्री क्यों नहीं रही है इस बात की जानकारी मांगी तो ये सामने आया कि ग्राम पंचायतों में बिजली बिल कनेक्शन ही कटे हुए है, क्योंकि लंबे समय से बिल नहीं भरा गया है। इसके बाद सीईओ ने इसके लिए योजना बनाने के निर्देश दिए है।
MUST READ : विवाह या निकाह, पहले सरकार को चाहिए टॉयलेट में सेल्फी

इतना बकाया है प्रमुख ग्राम पंचायत पर
ग्राम पंचायत बकाया राशि
मोरदा 456367
बिरमावल 818008
उमरथाना 906388
कमेड़ 516787
करमदी 1011618
खोखरा 580734
पिपलौदी 770833
प्रीतमनगर 968986
सेजावता 1070983
हरथली 610440
MUST READ : पहली करवाचौथ तो भूलकर मत करना यह 6 काम

100 यूनिट बिजली खर्च, तो बिल भी 100 रुपए
पंचायतों को निर्देश दिए हैं
जनपद अंतर्गत आने वाले हर ग्राम पंचायत का बिजली बिल बकाया है। बकाया भुगतान किस तरह से हो इसकी योजना पर कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायतों को इस बारे में निर्देश दिए गए है कि वे बकाया भुगतान के लिए तैयारी करें।
– तपस्या परिहार, सीईओ, जनपद पंचायत रतलाम

Hindi News / Ratlam / बकाया: ग्राम पंचायत पर 11 करोड़ से अधिक बिजली बिल बकाया

ट्रेंडिंग वीडियो