रतलाम शहर में कलेक्टर रूचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मिलकर शहर के 7 निजी मैरिज गार्डन को क्वारेंटाइन के लिए स्थान बनाया है। इन स्थान पर करीब 150 से 170 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमे कुछ को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करते हुए क्वारेंटाइन किया गया है। जबकि अन्य को निजी मैरिज गार्डन में क्वारेंटाइन किया गया है।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/indian-railway-change-rules-video-5983408/" target="_blank" rel="noopener">VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते
डीआईजी रुचिवर्धन ने रतलामवासियों से अपील की है कि इस समय कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। घबराने के जरूरत नहीं है। हम कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को दे। इसे छुपाना, किसी को बचाना अपराध की श्रेणी में आता है।