सफेद मदार का पौधा है बड़ा गुणकारी
वास्तुदोष का निवारण करने के लिए अपने घर में श्वेतार्क यानी सफेद मदार का पौधा ( lucky plants for zodiac signs ) लगाएं। ये एक दुर्लभ पौधा है, जिसकी जड़े समय के साथ-साथ गणेश जी के रूप में परिवर्तित हो जाती हैं। शायद इसलिए इसे श्वेतार्क गणपति भी कहा जाता है। इसकी जड़ घर में रखने से धन का अभाव खत्म होता है और किसी भी तरह की नकारत्मकता अपना प्रभाव बना नहीं पाती।
पढ़ें ये खास खबर- ये संकेत बताते हैं कि आपका पार्टनर आपसे बोल रहा है झूठ, 5वें पर तो आपको विश्वास नहीं होगा
बढ़ती है घर की शुभता
मदार का पौधा मुख्यद्वार पर या घर के सामने हो तो बहुत शुभ माना जाता है। इसके फूल सामान्यत: सफेद रंग के होते हैं। विद्वानों के अनुसार, कुछ पुराने मदार की जड़ ( Sawan lucky plant 2019 ) में श्रीगणेश की प्रतिकृति निर्मित हो जाती है जोकि साधक को चमत्कारी लाभ प्रदान करती है। शास्त्र कहते हैं, श्वेतार्क गणपति जिस घर में होते हैं, वहां किसी भी तरह का कोई दोष नष्ट नहीं रहता।
कभी नहीं बढ़ सकती नकारात्मक ऊर्जा
ज्योतिष के अनुसार, जिस घर के सामने या मुख्यद्वार के पास मदार का पौधा लगा होता है उस घर पर कभी भी किसी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव नहीं पड़ता। इसके अलावा वहां रहने वाले लोगों को तांत्रिक बाधाएं कभी नहीं सता सकतीं।
पढ़ें ये खास खबर- आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रहा है मोबाइल फोन और ये इलेक्ट्रानिक गेजेट्स, जानें वजह
खोलता है सुख-समृद्धि और धन के द्वार
घर के आसपास सकारात्मक और पवित्र वातावरण बना रहता है, जो कि हमें सुख-समृद्धि और धन प्रदान करता है। ऐसे लोगों पर महालक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है और जहां-जहां ये लोग कार्य करते हैं वहीं से इन्हें धन लाभ प्राप्त होता है।
नोटः
ये लेख सामान्य जानकारी के लिए है। इसलिए इस लेख में दिए गए फेक्ट्स की पुष्टी पत्रिका नहीं करता।