scriptचिलचिलाती धूप में किसान और उपज, प्लेटफार्मों पर व्यापारियों का कब्जा | Los agricultores y producen en la luz del sol abrasador, la ocupacin | Patrika News
रतलाम

चिलचिलाती धूप में किसान और उपज, प्लेटफार्मों पर व्यापारियों का कब्जा

सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी के हर प्लेटफार्मो पर व्यापारियों ने जमा रखा कब्जा, रस्सी बांध कर रखा माल और अन्य सामान, मंडी प्रशासन बना मुकदर्शक

रतलामApr 06, 2018 / 12:16 pm

Gourishankar Jodha

patrika
रतलाम। सैलाना बस स्टैंड स्थित लहसुन-प्याज और सब्जी मंडी के प्लेटफार्मों पर व्यापारियों ने कब्जा जमा रखा है तो दूसरी तरफ यहां आने वाले मेहनत किसान पूरे दिन चिलचिलाती धूप में अपनी उपज रखकर नीलामी में भाग लेते नजर आते हैं। हालात इतने खराब है कि मंडी परिसर में सात-आठ प्लेटफार्म है, जहां पर किसानों की उपज रखी जाकर छांव में नीलाम की जा सकती है, लेकिन मंडी प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म के स्थान पर भरी दोपहरी में किसानों की उपज के ढेर मंडी परिसर में निचे ढेर लगवाकर नीलाम करवाए जा रहे हैं। इस कारण किसान मंडी में पूरे दिन परेशान होकर चिलचिलाती धूप में अपनी उपज लेकर खड़ा रहता है।

कृषक आनंदीलाल पाटीदार, सुनील धाकड़ ने बताया कि किसानों के लिए ना तो यहां सुविधाघर सही है और ना ही छाव में बैठने के लिए कोई व्यवस्था। सुबह लेकर शाम तक ढेर की निगरानी रखनी पड़ती है, नीलामी के समय भरी दोपहरी में धूप में खड़े होना पड़ता है, जबकि मंडी परिसर में सभी प्लेटफार्मों पर व्यापारियों का माल रखा हुआ है। अगर मंडी अधिकारी चाहे तो वह माल उठावा कर वहां पर कई किसानों की उपज नीलाम करवा सकती है, जिससे वाहनों के आने जाने में भी परेशानी हो और किसानों को छांव में बैठने और खड़े रहने की जगह मिल जाए, किसानों की कोई चिंता नहीं कर रहा है। वह उपज लाने से लेकर जब तक तौल नहीं होता तब तक धूप में खड़ा रहता है।
प्लेटफार्मों पर माल जमाकर बांध दी रस्सियां
सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी परिसर के प्लेटफार्मों पर व्यापारियों द्वारा खरीदा गया प्याज-लहसुन और सब्जिया जमाकर रस्सी बांध दी गई है, ताकि यहां कोई किसान आकर अपनी उपज खाली न करे। मंडी के जिम्मेदार कर्मचारी मुकदर्शक बने घुमते रहते हैं। यहां तक की व्यापारियों ने अपना सामान केरेट, सब्जी, खरीदी गई उपज के ठेले और ड्रम तक जमा रखे हैं।
गर्मी में किसानों को नहीं होने देंगे परेशान
किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी, गर्मी का असर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। प्लेटफार्मों से व्यापारियों का माल हटवाने के लिए मंडी प्रांगण प्रभारी को कहा है, ताकि किसान को माल प्लेटफार्मों पर नीलाम किया जा सके। इसके उन्हे गर्मी से राहत भी मिलेगी और छांव भी।
भानुप्रतापसिंह, उपाध्यक्ष
कृषि उपज मंडी समिति, रतलाम

Hindi News / Ratlam / चिलचिलाती धूप में किसान और उपज, प्लेटफार्मों पर व्यापारियों का कब्जा

ट्रेंडिंग वीडियो