कृषक आनंदीलाल पाटीदार, सुनील धाकड़ ने बताया कि किसानों के लिए ना तो यहां सुविधाघर सही है और ना ही छाव में बैठने के लिए कोई व्यवस्था। सुबह लेकर शाम तक ढेर की निगरानी रखनी पड़ती है, नीलामी के समय भरी दोपहरी में धूप में खड़े होना पड़ता है, जबकि मंडी परिसर में सभी प्लेटफार्मों पर व्यापारियों का माल रखा हुआ है। अगर मंडी अधिकारी चाहे तो वह माल उठावा कर वहां पर कई किसानों की उपज नीलाम करवा सकती है, जिससे वाहनों के आने जाने में भी परेशानी हो और किसानों को छांव में बैठने और खड़े रहने की जगह मिल जाए, किसानों की कोई चिंता नहीं कर रहा है। वह उपज लाने से लेकर जब तक तौल नहीं होता तब तक धूप में खड़ा रहता है।
सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी परिसर के प्लेटफार्मों पर व्यापारियों द्वारा खरीदा गया प्याज-लहसुन और सब्जिया जमाकर रस्सी बांध दी गई है, ताकि यहां कोई किसान आकर अपनी उपज खाली न करे। मंडी के जिम्मेदार कर्मचारी मुकदर्शक बने घुमते रहते हैं। यहां तक की व्यापारियों ने अपना सामान केरेट, सब्जी, खरीदी गई उपज के ठेले और ड्रम तक जमा रखे हैं।
किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी, गर्मी का असर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। प्लेटफार्मों से व्यापारियों का माल हटवाने के लिए मंडी प्रांगण प्रभारी को कहा है, ताकि किसान को माल प्लेटफार्मों पर नीलाम किया जा सके। इसके उन्हे गर्मी से राहत भी मिलेगी और छांव भी।
भानुप्रतापसिंह, उपाध्यक्ष
कृषि उपज मंडी समिति, रतलाम