href="https://www.patrika.com/ratlam-news/on-5-april-the-astrologer-said-this-big-thing-when-lighting-a-lamp-5965179/" target="_blank" rel="noopener">5 अप्रैल को दीपक जलाने पर ज्योतिषी ने कही यह बड़ी बात
रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने बताया कि आमतौर पर भगवान गणेश या गणपति की पूजा बुधवार के दिन विशेष रुप से की जाती है। गणेश जी को अन्य देवी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है। भगवान गणेश को बुद्धि, बल और विवेक के देवता माना जाता है। भगवान गणेश जी के मंत्रो का जाप करने से सभी संकट दूर हो जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार बुधवार के दिन गणेश जी के 12 नामों की स्तुति करने से गृहस्थी, व्यापार या फिर परीक्षा में सफलता से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती है। इस वीडियो के जरिए गणेश जी का मंत्र सुन व देख सकते हैं, जिससे कोरोना वायरस पर नियंत्रण में सहायता मिलेगी।
href="https://www.patrika.com/ratlam-news/ratlam-lockdown-latest-news-video-5965103/" target="_blank" rel="noopener">देखें VIDEO वाहन लेकर निकलने वालो की हुई पुलिसिया अंदाज में सेवा
रविवार को है इसलिए महत्व रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने बताया कि रविवार का प्रतिनिधि ग्रह सूर्य है। इसकी बुध से स्वाभाविक मित्रता है। सामान्य रुप से 365 दिन में से 350 दिन सूर्य व बुध साथ रहकर भारतीय ज्योतिष में बुधादित्य योग बनाते है। इसलिए रविवार को जब पीएम मोदी की अपील पर दीपक जलाया जाए तो भगवान गणपति के मंत्र को जरूरी सुने, इससे कोरेाना वायरस पर नियंत्रण में अधिक सहायता मिलेगी।