दिलदहला देने वाला हादसा मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे का है जब मनावर-बड़वानी रोड पर एक पुलिया से पहले तो मारुति वैगन आर कार टकराई और फिर कार में आग लग गई। पास के ही खेत में ही काम कर रहे अनिल पंवार ने बताया है कि मेरे सामने कार पहले पुलिया से टकराई और फिर सड़क से उतर गई। मैं भागकर पहुंचा तो देखा कि कार में एक 28-30 साल का लड़का था जो कार चला रहा था और कार में फंसा हुआ था। कार के स्टेयरिंग में आग लग गई थी। मैंने कार का कांच फोड़कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।
सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये
आग इतनी तेजी से बढ़ी की अनिल भी ड्राइवर को नहीं बचा पाए और कार का ड्राइवर मदद के चीखते चीखते जिंदा जल गया। तुरंत प्रत्यक्षदर्शी अनिल ने सूचना पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची कार की आग को बुझाया गया तब तक कार और ड्राइवर पूरी तरह से जल चुके थे। सिंघाना चौंकी प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि, वाहन नंबर MP 09 DB 1076 नीलेश पिता नागुलाल प्रजापत निवासी कोठडा (निसरपुर) के नाम से बताया जा रहा बाकि जानकारी में जुटा रहे हैं।