scriptलाखों रेल यात्रियों को मिलेगा तोहफा, रेलवे ने लिया यह बड़ा निर्णय | Lakhs of indian railway passengers will get a gift | Patrika News
रतलाम

लाखों रेल यात्रियों को मिलेगा तोहफा, रेलवे ने लिया यह बड़ा निर्णय

अपराध होने से पहले ही यात्री दबा सकेंगे पैनिक बटन

रतलामDec 10, 2021 / 06:52 pm

Ashish Pathak

indian_railway_patrika_news_7079786_835x547-m_7157907_835x547-m_1.jpg
रतलाम. रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को और बेहतर व आरामदायक बनाने के उद्देश्य से मुंबई सेंट्रल – रतलाम – हजरत निजामुद्ीन – मुंबई सेंट्रल August Kranti Rajdhani Express के एलएचबी डिब्बों को तेजस श्रेणी से बदलने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार 12 दिसंबर से मुंबई सेंट्रल से व 13 दिसंबर से हजरत निजामुद्ीन स्टेशन से ट्रेन के चलने के दौरान यह बदलाव यात्रियों को नजर आएगा। इस बदलाव से कई तरह से सुविधा के साथ – साथ महिला व अन्य यात्रियों की सुरक्षा अधिक मजबूत होगी, क्योंकि हर सीट के पास एक पैनिक बटन अपराध होने या होने के बाद तुरंत सूचना देने के काम आएगा।
Rajdhani express
मंडल के रेलवे के आला अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की संरक्षा व सुरक्षा को देखते हुए यह बदलाव किया जा रहा है। तेजस श्रेणी के यात्री डिब्बों में कई तरह की सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी। इंटेलिजेंट सेंसर प्रणाली होने से यात्रियों को इसमे विश्व स्तर की सुविधा का अनुभव होगा। इसमे जीपीएस नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ यात्री सूचना और कोच कंप्यूटिंग यूनिट से लैस है। यह रिमोट सर्वर को रिपोर्ट करता है। सीसीटीवी रिकार्डिंग, टॉयलट गंध सेंसर, पैनिक स्विच, आग का पता लगाने के लिए अलार्म प्रणाली, वायु गुणवत्ता, चोक फिल्टर प्रणाली आदि रहेगी।
Rajdhani Express
इस तरह होगा लाभ
असल में अगस्त क्रांति एक्सपे्रस का ठहराव रेल मंडल में भी होता है। ट्रेन नंबर 12953 व 12954 अगस्त क्रांति एक्सपे्रस में बड़ी संख्या में यात्री बड़ोदरा, सूरत, मुंबई सेंट्रल के अलावा कोटा, मथुरा आदि की यात्रा करते है। मथुरा व मुंबई जाने के लिए तो रतलाम के यात्रियों की यह ट्रेन पहली पसंद है।
Rajdhani Express
संरक्षा व सुरक्षा के साथ सुविधा
अगस्त क्रांति राजधानी एक्सपे्रस ट्रेन में आगामी १२-१३ दिसंबर से कोच की श्रेणी का बदलाव हो रहा है। अब इस ट्रेन में तेजस श्रेणी के डिब्बे यात्रियों को मिलेंगे। इससे संरक्षा, सुरक्षा व सुविधा में बढ़ोतरी होगी।
– खेमराज मीणा, मंडल रेल प्रवक्ता
Rail passengers of Singrauli will get Rajdhani Express from Renukoot Chopan stations
IMAGE CREDIT: Patrika

Hindi News/ Ratlam / लाखों रेल यात्रियों को मिलेगा तोहफा, रेलवे ने लिया यह बड़ा निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो