ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कहा कि करवाचौथ का ये व्रत जितना कठिन होता है उतना ही इसमें सावधानी भी बरतनी पड़ती है। करवाचौथ पर कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आपका पहला करवाचौथ का व्रत हैं तो आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। इन नियम को नहीं मानने पर पूरे वर्ष पति से विवाद तो होते ही है इसके साथ – साथ पति के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर होता है। इसलिए करवाचौथ के दिन भूलकर भी 6 काम नहीं करना चाहिए।
करवाचौथ पर भूलकर भी किसी सफेद चीज का दान ना करें। फिर चाहे वो खाने का सामान ही क्यों ना हो। दूध, दही, पनीर इन चीजों का दान देने से बचें।
करवाचौथ 2019 को सूर्य उदय से पूर्व उठना जरूरी है। इस दिन सूर्य उदय से ही ये तिथि की शुरुआत हो जाएगी। इसलिए देर तक सोने से नुकसान होता है।
हिंदू धर्म में काले व सफेद रंग को सुहागिन के लिए शुभ नहीं माना जाता तो कोशिश करें कि इस करवाचौथ पर सफेद और काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। कोशिश करें आप लाल रंग का कपड़ा ही पहनें क्योंकि ये सुहाग का रंग कहा जाता है।
कथा सुनने के बाद से शाम की पूजा तक चांद दर्शन से पहले तक आप भजन कीर्तन जरूर करें। करवा मां के गानें और भजन को आप अपने आस-पड़ोस की महिलाओं संग परिवाल वालों संग ध्यान-पूजन कर सकते हैं।
अगर आप नयी नवेली दुल्हन हैं तो जरूर ध्यान दें कि आपकी सरगी आपके पास जरूर हो। सरगी वो होती है जो आपकी सास आपको देती है। उसमें बादाम और अन्य मेवों के साथ सुहाग की निशानी होती है।