scriptभारतीय रेलवे ने बदले टिकट कैंसिलेशन के नियम | Indian Railways changed the rules of ticket cancellation | Patrika News
रतलाम

भारतीय रेलवे ने बदले टिकट कैंसिलेशन के नियम

आज से अगस्त तक की निरस्त ट्रेन के टिकट की धनवापसी करेगा रेलवे, भीड़ नहीं लगाने की अपील, 180 दिन की दी है सुविधा

रतलामJul 01, 2020 / 10:54 am

Ashish Pathak

भारतीय रेलवे ने बदले टिकट कैंसलेशन के नियम

भारतीय रेलवे ने बदले टिकट कैंसलेशन के नियम

रतलाम.
यात्री ट्रेन के टिकट निरस्त करवाने पर भारतीय रेलवे IRCTC ने नियम में बदलाव कर दिया है। हाल ही में रेलवे ने 12 अगस्त तक यात्री ट्रेन को निरस्त किया है। इसके बाद इन ट्रेन की धनवापसी के लिए नए नियम की घोषणा कर दी गई है। नए नियम के मुताबिक यात्रियों को सुविधा दी गई है। बड़ी बात यह है कि अब यात्री 180 दिन तक कभी भी अपने टिकट को कैंसल करवा सकते है।
बड़ी खबर : 12 अगस्त तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, रिफंड के लिए करना होगा यह

irctc.jpeg
रतलाम रेलवे मंडल पर लॉकडाउन के कारण 12 अगस्त तक निरस्त सभी ट्रेन के यात्री टिकटों की धनवापसी की शुुरआत रेलवे आज से करेगा। हालांकि टिकट खिड़की पर भीड़ नहीं हो इसके लिए 180 दिन तक टिकट निरस्त करवाने की सुविधा दी गई है। टिकट निरस्त मंडल के 7 आरक्षण केंद्रों पर होंगे।
एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

भारतीय रेलवे ने बदले टिकट कैंसलेशन के नियम
IMAGE CREDIT: patrika
22 मार्च से निरस्त हुई है ट्रेन

मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि कोविड – 19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के के चलते 22 मार्च से सभी यात्री ट्रेन को बंद किया गया थ। कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर धनवापसी हेतु अत्यधिक भीड़ न हो, निरस्त टिकटों पर धनवापसी हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा पहले ही यात्रा आरंभ दिनांक से 180 दिन तक की छूट दी जा चुकी है।
रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल

indian_railways_01.jpg
यहां मिल रही सुविधा
रेलवे के अनुसार फिर भी, सामान्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्देशानुसार 25 मई से धनवापसी मंडल के 7 स्टेशनों क्रमश: रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नागदा, दाहोद, चितौडग़ढ़ एवं मेघनगर स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धनवापसी की जा रही है तथा 31 मई, तक धनवापसी की जा चुकी है। अब 12 अगस्त तक की निरस्त हुई ट्रेन में धन वापसी रेलवे १ जुलाई से करेगा। रेलवे के अनुसार अगर कोई व्यक्ति इन तारीख में धनवापसी नहीं करवा पाता है तो वो ट्रेन चलने या निरस्त होने की तारीख से 180 दिन के अंदर टिकट की धनवापसी करवा सकता है।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम

The engine of Sabarmati Express failed, the train stood for two and a half hours
IMAGE CREDIT: patrika
टिकटों पर यात्रा की तिथि

– 14 जून तक की यात्रा के टिकट की धनवापसी 7 जुलाई तक होगी।
– 15 से 30 जून तक के टिकट की धनवापसी 17 जुलाई तक होगी।
– 1 से 14 जुलाई तक के टिकट की धनवापसी 18 से 27 जुलाई तक होगी।
– 15 जुलाई से आगे तक के टिकट की धनवापसी 28 जुलाई से होगी।

Hindi News / Ratlam / भारतीय रेलवे ने बदले टिकट कैंसिलेशन के नियम

ट्रेंडिंग वीडियो