पश्चिम रेलवे ने सेकंड फेस में राखी के पहले कुल 50 यात्री ट्रेन को चलाने की तैयारी की है। इसमे रतलाम रेल मंडल में 12 यात्री ट्रेन शामिल है। इनके प्रस्ताव बनाकर भेज दिए गए है। सब कुछ ठीक रहा तो रेलवे जुलाई महिने में इनको चलाने की अधिकृत घोषणा कर सकता है। इसको लेकर कई दौर की बैठक मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता व पश्चिम रेलवे के बीच हुई है।
रेल मंडल में जिन 12 ट्रेन का चयन हुआ है उनमे मालवा एक्सपे्रस को महू से श्रीमाता वैष्नोदेवी विस्तार तक चलाना योजना में शामिल है। इसके अलावा इंदौर मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सपे्रस, इंदौर पुना एक्सपे्रस, इंदौर गांधीनगर एक्सप्रेस, इंदौर कामाख्या एक्सपे्रस, इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस प्रस्तावित की गई है। यह छह ट्रेन आना जाना करेगी। इसमे इंदौर पुना व इंदौर मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सपे्रस रतलाम होकर चलेगी।