रेलवे के अधिकारियों के अनुसार स्वच्छता अभियान अंतर्गत पीकदान की बिक्री करने की योजना है। पश्चिम रेलवे में पीकदान यात्रियों को बिक्री करने वाला पहला मंडल रतलाम होगा। इस योजना का उद्देश्य बताते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इस समय यहां वहां थूकने पर रोक है। इसके बाद भी पाउच संसकृति वाले यात्री रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्रा के दौरान डस्टबिन में यह कार्य करते है। यह योजना उनके लिए ही है। इससे वे हाथ से बने पिकदान को अपने पास रखें व इसका उपयोग करें। हालांकि इसकी कीमत कितनी होगी व यह कब से शुरू होगा फिलहाल इस पर अंतिम मंजूरी होना शेष है, लेकिन योजना का पूरा खाका तैयार हो गया है।
वरिष्ठ अधिकारी यात्रियों को जेब में रखने वाले पीकदान की बिक्री करने की योजना पर काम कर रहे है। इसके लिए नागपुर की फर्म से प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। जल्दी ही निर्णय होगा।
– जेके जयंत, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल