पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर गाडियों के बेहतर परिचालन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर दो ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में 02 सितम्बर, 2022 से परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस:- 02 सितम्बर, 2022 से गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस का उज्जैन ( 06.45/06.50 बजे) तथा इंदौर (08.35/08.45 बजे) आगमन-प्रस्थान होगा।
रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू
02 सितम्बर, 2022 से गाड़ी संख्या 09390 रतलाम डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू फतेहाबाद चंद्रावतिगंज (08.20/08.22), अजनोद (08.34/08.36), बलोदा टाकून (08.42/08.43), लक्ष्मीबाईनगर (09.02/09.04), इंदौर (09.15/09.20), सेफीनगर (09.24/09.25), लोकमान्य नगर (09.28/09.29),राजेन्द्र नगर (09.35/09.36), राऊ (09.43/09.45) एवं हरन्याखेड़ी (09.54/09.55) बजे आगमन-प्रस्थान होगा। उपरोक्त स्टेशनों के अतिरिक्त दोनों ट्रेनों का अन्य स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
– ट्रेन नंबर 22941 इंदौर ऊधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 5 सितम्बर को चलने वाली निरस्त कर दी गई है।
– ट्रेन नंबर 22942 ऊधमपुर इंदौर एक्सप्रेस 7 सितम्बर को चलने वाली निरस्त कर दी गई है।
– ट्रेन नंबर12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 10, 11 एवं 12 सितम्बर को चलने वाली निरस्त कर दी गई है।
– ट्रेन नंबर 12920 श्रीमातावैष्णोदेवी – डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 12,13 एवं 14 सितम्बर को निरस्त कर दी गई है।
– ट्रेन नंबर 12920 श्रीमातावैष्णोदेवी – डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस कटरा से 31 अगस्त को चलने वाली 45 मिनट तथा 7 से 9 अगस्त को चलने वाली, 85 मिनट रेगुलेट होगी।
– ट्रेन नंबर 12472 श्रीमातावैष्णोदेवी – बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस कटरा से 7 एवं 9 सितम्बर को चलने वाली एक घंटे रेगुलेट होगी।
– ट्रेन नंबर 12474 श्रीमातावैष्णोदेवी – गांधीधाम एक्सप्रेस कटरा से 8 सितम्बर को चलने वाली एक घंटे रेगुलेट होगी।
– ट्रेन नंबर 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस से 11 सितम्बर को चलने वाली एक घंटे रेगुलेट होगी।
– ट्रेन नंबर 12476 श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा हापा एक्सप्रेस श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 12 सितम्बर को चलने वाली दो घंटे रेगुलेट होगी।
-ट्रेन नंबर 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 12 सितम्बर को चलने वाली अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से चलेगी।
-ट्रेन नंबर 12472 श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 13 सितम्बर को चलने वाली 270 मिनट देरी से चलेगी।