scriptरेल यात्रियों कृपया ध्यान दें, कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव | Indian railway ratlam railway station train time table change | Patrika News
रतलाम

रेल यात्रियों कृपया ध्यान दें, कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

रेल मंडल के कई स्‍टेशनों पर आगमन-प्रस्‍थान समय में हुआ बदलाव

रतलामAug 26, 2022 / 08:45 pm

Hitendra Sharma

indian_railway.jpg

रतलाम. अगर आप या आपको परिवार को आगामी दिनों रेल यात्रा करना है, तो ये खबर देख लें रतलाम रेल मंडल के कई स्‍टेशनों पर ट्रेन के आगमन-प्रस्‍थान समय में बदलाव किया है। मंडल में आने वाले रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेन के टाइम बदलने से रेल यात्रियों को समय देखकर घर निकलें।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर गाडियों के बेहतर परिचालन सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों पर दो ट्रेनों के आगमन-प्रस्‍थान समय में 02 सितम्‍बर, 2022 से परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्‍या 14116 प्रयागराज डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस:- 02 सितम्‍बर, 2022 से गाड़ी संख्‍या 14116 प्रयागराज डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस का उज्‍जैन ( 06.45/06.50 बजे) तथा इंदौर (08.35/08.45 बजे) आगमन-प्रस्‍थान होगा।

रतलाम डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल डेमू
02 सितम्‍बर, 2022 से गाड़ी संख्‍या 09390 रतलाम डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल डेमू फतेहाबाद चंद्रावतिगंज (08.20/08.22), अजनोद (08.34/08.36), बलोदा टाकून (08.42/08.43), लक्ष्‍मीबाईनगर (09.02/09.04), इंदौर (09.15/09.20), सेफीनगर (09.24/09.25), लोकमान्‍य नगर (09.28/09.29),राजेन्‍द्र नगर (09.35/09.36), राऊ (09.43/09.45) एवं हरन्‍याखेड़ी (09.54/09.55) बजे आगमन-प्रस्‍थान होगा। उपरोक्‍त स्‍टेशनों के अ‍तिरिक्‍त दोनों ट्रेनों का अन्‍य स्‍टेशनों पर आगमन-प्रस्‍थान समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

भारतीय रेलवे के अनुसार उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बाड़ी ब्राह्मण स्टेशन के पास होने वाले ब्लॉक के चलते कई ट्रेन को निरस्त, कुछ को रेगुलेट और कुछ को देरी से चलाने का निर्णय लिया है।
इनको किया निरस्त
– ट्रेन नंबर 22941 इंदौर ऊधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 5 सितम्बर को चलने वाली निरस्त कर दी गई है।
– ट्रेन नंबर 22942 ऊधमपुर इंदौर एक्सप्रेस 7 सितम्बर को चलने वाली निरस्त कर दी गई है।
– ट्रेन नंबर12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 10, 11 एवं 12 सितम्बर को चलने वाली निरस्त कर दी गई है।
– ट्रेन नंबर 12920 श्रीमातावैष्णोदेवी – डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 12,13 एवं 14 सितम्बर को निरस्त कर दी गई है।
इनको रोकेंगे
– ट्रेन नंबर 12920 श्रीमातावैष्णोदेवी – डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस कटरा से 31 अगस्त को चलने वाली 45 मिनट तथा 7 से 9 अगस्त को चलने वाली, 85 मिनट रेगुलेट होगी।
– ट्रेन नंबर 12472 श्रीमातावैष्णोदेवी – बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस कटरा से 7 एवं 9 सितम्बर को चलने वाली एक घंटे रेगुलेट होगी।
– ट्रेन नंबर 12474 श्रीमातावैष्णोदेवी – गांधीधाम एक्सप्रेस कटरा से 8 सितम्बर को चलने वाली एक घंटे रेगुलेट होगी।
– ट्रेन नंबर 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस बान्द्रा टर्मिनस से 11 सितम्बर को चलने वाली एक घंटे रेगुलेट होगी।
– ट्रेन नंबर 12476 श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा हापा एक्सप्रेस श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 12 सितम्बर को चलने वाली दो घंटे रेगुलेट होगी।
रि-शेड्यूल की गई ट्रेन
-ट्रेन नंबर 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 12 सितम्बर को चलने वाली अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से चलेगी।
-ट्रेन नंबर 12472 श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 13 सितम्बर को चलने वाली 270 मिनट देरी से चलेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d9x50

Hindi News / Ratlam / रेल यात्रियों कृपया ध्यान दें, कई ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो