scriptरेलवे ने 10 ट्रेन के समय में किया बदलाव | indian railway change train time table | Patrika News
रतलाम

रेलवे ने 10 ट्रेन के समय में किया बदलाव

सभी ट्रेन का रतलाम में होता है ठहराव

रतलामMay 18, 2021 / 06:41 pm

Ashish Pathak

Reservations corona infection are happening more than cancellation

Corona stopped many train journeys

रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के स्टेशन से होते हुए गुजरने वाली कुछ ट्रेन जो कोंकण रेलवे से होकर चलती है, उनके आने जाने समय में आगामी 10 जून से 31 अक्टूबर तक परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
Railways gave gift to crores of passengers
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि मानसून के दौरान कोंकण रेलवे से होकर गुजरने वाली वैसी ट्रेन जो मंडल से होकर चलती है, 10 जून से 31 अक्टूबर तक बदले समय से चलेगी।
IRCTC: Railways will run 200 trains from June 1
IMAGE CREDIT: patrika
इनके समय में किया गया बदलाव
ट्रेन नंबर 06084 निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम रतलाम दोपहर 2.35/2.40 बजे आना जाना करेगी।


ट्रेन नंबर 06083 त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन रतलाम 12.55/1.05 बजे आना जाना करेगी।


ट्रेन नंबर 02978 अजमेर एर्नाकुलम का नागदा शाम 6.05/6.07 एवं रतलाम 6.50/7.00 बजे आना जाना करेगी।

ट्रेन नंबर 02977 एर्नाकुलम अजमेर रतलाम सुबह 5.40/5.50 एवं नागदा 6.45/6.47 बजे आना जाना करेगी।


ट्रेन नंबर 09332 इंदौर कोचुवेली इंदौर से रात ९.40 बजे एवं देवास रात 10.12/10.14, उज्जैन 11.05/11.10, नागदा 12.05/12.07, रतलाम 12.45/12.50, दाहोद 2.14/2.16 बजे आना जाना करेगी।

ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली इंदौर दाहोद रात 9.33/9.35, रतलाम 11.20/11.25, नागदा 12.18/12.20, उज्जैन 1.20/1.25, देवास 2.01/2.03 बजे आना जाना करेगी तथा इंदौर 4.40 बजे आएगी।


ट्रेन नंबर 02284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम रतलाम सुबह 5.50/5.55 बजे आना जाना करेगी।

ट्रेन नंबर 02283 एर्नाकुलम निजामुद्दीन रतलाम सुबह 8.25/8.30 बजेआना जाना करेगी।


ट्रेन नंबर 06002 निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम रतलाम सुबह 7.00/7.10 बजे आना जाना करेगी।


ट्रेन नंबर 06001 त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन रतलाम रात 3.45/3.50 बजे आना जाना करेगी।
Now free Wi-Fi service will be available at railway station for half a
IMAGE CREDIT: patrika

Hindi News / Ratlam / रेलवे ने 10 ट्रेन के समय में किया बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो