दूसरे चरण में रेलवे अवंतिका एक्सप्रेस सहित चलाएगा कई ट्रेन
रेल मंडल ने आगामी 10 जून से इंदौर के रास्ते रतलाम, उज्जैन होते हुए यात्री ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। रेल मंडल के इंदौर से यात्री ट्रेन चलाने के लिए जनप्रतिनिधियों का दबाव है। मंडल ने अपना प्रस्ताव बनाकर मुंबई वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया है, लेकिन अब तक इससे जुड़ी फाइल पर निर्णय नहीं हो पाया है।
Coaching complex for Madan Mahal terminus to be built with 15 crores
रतलाम. रेल मंडल ने आगामी 10 जून से इंदौर के रास्ते रतलाम, उज्जैन होते हुए यात्री ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। रेल मंडल के इंदौर से यात्री ट्रेन चलाने के लिए जनप्रतिनिधियों का दबाव है। मंडल ने अपना प्रस्ताव बनाकर मुंबई वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया है, लेकिन अब तक इससे जुड़ी फाइल पर निर्णय नहीं हो पाया है। न सिर्फ रतलाम मंडल, बल्कि पश्चिम रेलवे के सभी छह मंडल से इस प्रकार के प्रस्ताव गए है। पश्चिम रेलवे इन प्रस्ताव को मंजूरी देता है तो रतलाम को 10 यात्री ट्रेन का लाभ मिलेगा।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम रेल मंडल में इन दिनों प्रमुख रुप से गोल्डन टेंपलमेल, साबरमती एक्सप्रेस, अवध एक्सपे्रस जैसी लंबी दूरी की ट्रेन चल रही है। इनके अलावा कुछ साप्ताहिक ट्रेन भी चल रही है। इतना ही नहीं, रेलवे ने सबसे पहले नई दिल्ली रतलाम मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी स्तर की ट्रेन की शुरुआत की है। इससे आगे बढ़कर अब अन्य ट्रेन को भी चलाने को लेकर रेलवे तैयार है।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिशपश्चिम रेलवे में इन ट्रेन की तैयारी रेलवे के सभी छह मंडल ने अपनी तैयारी करते हुए पश्चिम रेलवे को जो प्रस्ताव दिया है उसके अनुसार बांद्रा भूज, अहमदाबाद जम्मु तबी, बांद्रा जम्मु तबी, जामनगर एक्सपे्रस, पेारबंदर हावड़ा, पोरबंदर दादर, मुजफ्फरपुर पोरबंदर, वेरावल अहमदाबाद, भावनगर बांद्रा, भावनगर आसनसोल, मुंबई बड़ोदरा, बड़ोदरा बनारस, बड़ोदरा रीवा, इंदौर पुणा, इंदौर हावड़ा, इंदौर गांधीनगर, महू कामाख्या, दानापुर उधना, सूरत मुजफ्फरपुर, सूरत भागलपुर, वलसाड पूरी, वलसाड हावड़ा, मुजफ्फरपुर वलसाड़ ट्रेन को चलाने के लिए प्रस्ताव गए है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीकाहम मंजूरी का इंतजार कर रहे इंदौर के यात्रियों की मांग को देखते हुए कई ट्रेन को चलाने के प्रस्ताव को भेजा गया है। हम वरिष्ठ कार्यालय से इन ट्रेन को चलाने की मंजूरी का इंतजार कर रहे है। फिलहाल इसको लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। – विनीत गुप्ता, रेल मंडल प्रबंधक