scriptसाइकिल चलाते-चलाते आया हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत | Heart attack happened while cycling, only son died | Patrika News
रतलाम

साइकिल चलाते-चलाते आया हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत

कक्षा 12 वीं का एक स्टूडेंट साइकिल से जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में अचानक गिर गया.

रतलामNov 10, 2022 / 12:16 pm

Subodh Tripathi

साइकिल चलाते-चलाते आया हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत

साइकिल चलाते-चलाते आया हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत

रतलाम. कक्षा 12 वीं का एक स्टूडेंट साइकिल से जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में अचानक गिर गया, तो लोग तो उसे उठाकर तुरंत अस्पताल भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसकी मौत बता दी, ऐेसे में सभी हैरान रह गए, आखिर ऐसा क्या हुआ जो साइकिल चलाते-चलाते गिरने से ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नीमच जिले के ग्राम सेमली निवासी कक्षा 12 वीं का एक स्टूडेंट महिपालसिंह पिता छत्रपालसिंह चंद्रावत रतलाम में शास्त्री नगर में स्थित राजपूत बोर्डिंग में रहता था, वह साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, इसी बीच रास्ते में अचानक गिर गया, स्टूडेंट साइकिल से गिरते ही बेहोश हो गया, तो वहां मौजूद लोग देखकर दंग रह गए, उन्होंने तुरंत स्टूडेंट को उठाया और जिला अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, बताया जा रहा है कि स्टूडेंट की उम्र महज 18 साल थी।

स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक

चिकित्सकों ने स्टूडेंट की मौत का कारण प्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक बताया है, वह सुबह स्कूल के लिए निकला था, उसी दौरान ब्रिज पर साइकिल चढ़ाते समय ये घटना हुई, इसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई, जानकारी मिलने पर तुरंत परिजन पहुंचे, ऐसे में बेटे की मौत की खबर सुनकर सभी के पैरों तले से जमीन खिसक गई, वे रोते-बिलखते नजर आए।

यह भी पढ़ें : लड़की पसंद आई तो बंदूक की नोक पर उठा लाया था, ऐसी है गुड्डा गुर्जर की कहानी

ऐसे पहचान में आया स्टूडेंट
स्टूडेंट की मौत के बाद उसकी पहचान जानने के लिए उसकी जेब से मोबाइल निकाला और जो नंबर सामने आया, उस पर कॉल किया, तो सामने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह उसका चाचा बोल रहा है, इसके बाद मृतक की पहचान हुई, बताया कि मृतक के पिता नीमच मंडी में काम करते हैं, मृतक उनका इकलौता लडक़ा था। लेकिन उनके चाचार बड़ौदा गांव में रहते थे, स्टूडेंट का अंतिम संस्कार बड़ौदा गांव में किया गया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fdbs7

Hindi News / Ratlam / साइकिल चलाते-चलाते आया हार्ट अटैक, इकलौते बेटे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो