scriptGandhi Sagar Dam: VIDEO पहली बार गांधीसागर डैम के गेट खुले, चंबल संभाग में 300 किमी दूर तक के गांवों में अलर्ट | first time gate up of Gandhi Sagar Dam | Patrika News
रतलाम

Gandhi Sagar Dam: VIDEO पहली बार गांधीसागर डैम के गेट खुले, चंबल संभाग में 300 किमी दूर तक के गांवों में अलर्ट

Gandhi Sagar Dam: मंदसौर जिले में पिछले एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश ने गांधीसागर डैम को भी लबालब कर दिया है। बांध में क्षमता से अधिक पानी आने के चलते मंगलवार सुबह उसके गेट खोल दिए गए। इस सीजन में पहली बार गांधीसागर डैम के गेट खुले हैं।

रतलामAug 27, 2019 / 02:43 pm

harinath dwivedi

first time gate up of Gandhi Sagar Dam

first time gate up of Gandhi Sagar Dam

रतलाम / मंदसौर. भारी बारिश ने पूरे मध्यप्रदेश के जनजीवन को प्रभावित किया है। मंदसौर जिले में पिछले एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश ने गांधीसागर डैम को भी लबालब कर दिया है। बांध में क्षमता से अधिक पानी आने के चलते मंगलवार सुबह उसके गेट खोल दिए गए। इस सीजन में पहली बार गांधीसागर डैम के गेट खुले हैं। गांधी सागर का पानी चंबल संभाग के तक जाता है, इसके चलते गेट से करीब 300 किमी दूर श्योपुर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया। मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने श्योपुर प्रशासन और चंबल संभाग के आयुक्त को भी गेट खुलने की जानकारी भेजी है।
 

इधर मंदसौर में भी भारी बारिश से शिवना पूरे उफान पर है। शिवना इस सीजन में चौथी बार भगवान पशुपतिनाथ के शरण में पहुंची हैं। मंगलवार को शिवना के जल से भगवान की मूर्ति के चार मुख जलमग्न हो गए। भारी बारिश के चलते शिवना की छोटी पुलिया से आवागमन रोक दिया गया। इतना ही नहीं कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या के चलते उन्हें खाली भी कराया गया है।
 

इससे पूर्व प्रशासन ने सोमावार को ही 24 घंटे में भारी बारिश और अति तेज बारिश की चेतावनी जारी की थी। सोमवार देर रात्रि से शुरू हुई बारिश मंगलवार को दिन में भी जाारी रही। जिसके चलते बच्चे स्कूल भी नहीं पहुंच पाए तो कुछ स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया।
first time gate up of Gandhi Sagar Dam
 

मौसम केन्द्र भोपाल से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट में फिलहाल प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, सागर और जबलपुर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना बताई गई थी। इन संभागों के हर जिले में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश का दौर भी चला। अब 27 अगस्त को केन्द्र ने छतरपुर, दमोह, सतना, रीवा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, धार, इंदौर, देवास, नीमच, विदिशा, भोपाल, रतलाम, राजगढ़, सागर, गुना और श्योपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। वहीं, इसी दिन हरदा, बैतूल, होशंगाबाद, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन व मंदसौर में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना बताकर चेतावनी जारी की गई थी।
धोलावाड़ में 31 जुलाई 2020 तक का पर्याप्त

जिला जलसंसाधन विभाग के एचके मालवीया के अनुसार अच्छी बारिश के चलते जिले के 109 में से 72 तालाब लबालब भर चुके हैं। जिले की जलापूर्ति करने वाले धोलावाड़ जलाशय में आज दिनांक तक 31 जुलाई 2020 तक का पर्याप्त मात्रा में हो चुका है, जबकि सितंबर माह अभी शेष है। धोलावाड़ जलाशय में आज दिनांक तक 389.80 मीटर पानी भरा हुआ है, इस कारण 26 अगस्त की रात 8 बजे एक गेट खोला जाएगा। भू-अभिलेख विभाग के अनुसार गत वर्ष इसी अवधि तक 693.4 मिलीमीटर (लगभग 28 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी। इसके पूर्व वर्ष 2016 में अगस्त माह भी झमाझम बारिश हुई थी।

Hindi News / Ratlam / Gandhi Sagar Dam: VIDEO पहली बार गांधीसागर डैम के गेट खुले, चंबल संभाग में 300 किमी दूर तक के गांवों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो