रतलाम रेलवे मंडल के स्टेशन पर शनिवार को 12.30 बजे भीषण आग लग गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई। सबसे पहले तो रेलवे के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बढ़ने लगी तो वे आसपास से पानी लेकर दौड़े। फिर भी आग नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक नगर पालिका की दो दमकलें आग बुझाने का प्रयास कर रही थीं। रेलवे डीआरम विनीत गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
गोडाइन जलकर खाक
बताया जा रहा है कि जहां आग लगी वो रेलवे का स्टोर रूम था। रेलवे के कार्य विभाग का इसमें काफी सामान भरा था। इसमें रेलवे का प्लास्टिक समेत लकड़ी का सामान रखा था, जो जलकर खाक हो गया। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।
आग के कारणों का खुलासा नहीं
रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आग के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। हालांकि रेलवे के अधिकारी इसे शार्ट सर्किट से आग लगना मान रहे हैं।
रतलाम रेल मंडल के प्लेटफॉर्म नम्बर 7 के करीब बने कार्य विभाग के स्टोर रूम में आग लग गई है। स्टोर रूम धू धू करके जल रहॉ है। 2 फायर ब्रिगेड आई है। रेलवे डीआरम विनीत गुप्ता सहित अन्य पहुचे है।। आग लगने का शुरुआती कारण शार्ट सर्किट मॉन रहे है