रतलाम। भारतीय ज्योतिष में पितृदोष ( pitra dosh ) का बड़ा महत्व है। जिनकी कुंडली में पितृदोष होता है उनको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना अपने जीवन में करना होता है। इनमे नौकरी से लेकर भाग्य उदय व विवाह में बाधा आती है। महादेव जी ने शिव पुराण ( shiv puran ) में बताया है कि सावन माह में उनके अलावा भगवान श्री कृष्ण की आराधना विशेष मंत्रों ( mantra ) से की जाए तो पितृदोष से मुक्ति मिलती है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने इंद्रा नगर में कही। वे भक्तों को पितृदोष से मुक्ति के आसान उपाय के बारे में बता रहे थे।
ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कहा कि सावन में देवों के देव भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ-साथ द्वापर युग में हुए श्री कृष्ण की आराधना का भी फल मिलता है। यदि श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी से भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना विशेष मंत्र के साथ करें तो इसका विशेष लाभ मिलता हैं। यदि भक्त भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो अपनी राशि के मुताबिक भगवान के मंत्रों का जाप करें। इससे भगवान श्रीकृष्ण भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं। इसके अलावा पितृदोष से मुक्ति मिलती है।
पितृदोष से मिलेगी मुक्ति सावन में भगवान शिव भक्तों के बिगडे़ हुए हर प्रकार के काम बना देते हैं। सावन में पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है। दरअसल हर व्यक्ति की जन्म कुंडली में दूसरे, चौथे, पांचवें, सातवें, नौवें, दसवें भाव में सूर्य राहु या सूर्य शनि की युति स्थित हो तो यह पितृदोष माना जाता है। पितृदोष से मुक्ति के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। इसके अलावा अगर राहु दूसरे, पांचवे, सातवे, बारहवे भाव में हो तो भी पितृदोष होता है। इसके अलावा चंद्र व केतु साथ हो तो ग्रहण दोष होता है। यदि आप पितृदोष को खत्म करना चाहते हैं तो हर शनिवार सुबह 10 बजे पहले पीपल में जल काले तिल मिलाकर चढ़ाए व अमावस्या को अपने पूर्वजों और पितरों के नाम से जितना हो सके लोगों को दान करें। इसमें दवा, वस्त्र या भोजन का दान किया जा सकता है।
मनचाहा वर मिलता रविवार के दिन सुबह के समय भगवान सूर्यनारायण को तांबे के लोटे में गुड़, लाल फूल, रोली आदि डालकर जल चढ़ाना शुरू करें। अपने माता-पिता और उनके समान बुजुर्ग व्यक्तियों के चरण स्पर्श करें। उनसे आशीर्वाद लें। इसलिए सावन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक जो भक्त भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है। ऐसी मान्यता है कि जो इस महीने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करता है वो हमेशा स्वस्थ रहता है और उसे मनचाहा वर मिलता है।
Hindi News / Ratlam / pitra dosh nivaran ke asan upay राशि के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, पितृदोष से मुक्ति के आसान उपाय