scriptDress Code: कालिका माता मंदिर में ड्रेस कोड लागू, जींस-मिनी स्कर्ट पर लगा बैन | Dress Code: Dress code implemented in Kalika Mata Temple | Patrika News
रतलाम

Dress Code: कालिका माता मंदिर में ड्रेस कोड लागू, जींस-मिनी स्कर्ट पर लगा बैन

Dress Code: सनातन समाज ने की प्रशंसा, बोले हर धर्मस्थल पर हो यह नियम लागू, तहसीलदार का कहना, मंदिर सरकारी, पहले बात करेंगे

रतलामJul 29, 2024 / 03:21 pm

Astha Awasthi

Dress Code

Dress Code

Dress Code: देशभर के धर्मस्थल में आए दिन बढ़ रही विवादित रील व वीडियो के बाद शहर के कालिका माता मंदिर में दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। मंदिर में ऐसे वस्त्र जो मर्यादित नहीं हो, पाश्चात्य संस्कृति के प्रतीत हो, पहनकर आने पर रोक लगा दी है।
हालांकि इस रोक के बाद भी कुछ लोग रविवार को जींस, मिनी स्कर्ट, बरमुंडा पहनकर आए, उनको किसी ने रोका नहीं, लेकिन मंदिर के बाहर इससे जुड़ी सूचना चस्पा कर दी है। मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा के लिए इस निर्णय का पूरे शहर में सर्वसमाज ने स्वागत करते हुए इसे सभी धर्मस्थल पर लागू करने की बात की है।
Dress Code
सुबह प्रतिदिन की तरह जब भक्त रविवार को दर्शन को गए तो उनको मंदिर में प्रवेश के पूर्व सूचना का सामना करना पड़ा। सूचना में मंदिर के पुजारी की तरफ से लिखा हुआ था कि कोई भी भक्त अमर्यादित व पाश्चात्य संस्कृति वाले पकडे़ पहनकर नहीं आए। इस प्रकार के कपडे़ पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

ये बोले मंदिर के पुजारी

मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा के अनुसार मंदिर में सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि दूर से बड़ी संया में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। कुछ लोग ऐसे वस्त्र पहनकर आते हैं, जो पाश्चात्य संस्कृति वाले होते हैं। इसलिए भक्तों से भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए सात्विक वस्त्र में मंदिर में प्रवेश करने का अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें: Rain Alert: एक्टिव हुआ चक्रवात, 33 जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी


पुजारी को बुलाया है

कालिका माता मंदिर शासन का है। मंदिर के बारे में किसी भी प्रकार का निर्णय लेने का अधिकार पुजारी को नहीं है। उनको सोमवार को बुलाया है।- ऋषभ ठाकुर, तहसीलदार, रतलाम शहर

सती से सुधार की तरफ बढे़

कालिका माता मंदिर पूरे जिले की आस्था का प्रमुख केंद्र है। इस निर्णय का वाल्मीकि समाज स्वागत करता है। समाज में सुधार की दिशा में कदम बढते हुए इसे सत से लागू करना चाहिए। – हितेश पेमाल, अध्यक्ष, वाल्मीकि समाज, गांधीनगर
ये भी पढ़ें: Rain Alert: सबसे बड़ा रेड अलर्ट…28 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, खुलेंगे डेम के गेट


सभी जगह हो लागू

मंदिर की तरफ से लिया निर्णय प्रशंसनीय है। इस प्रकार के निर्णय हर मंदिर में लागू होना चाहिए। हमारा समाज इस निर्णय को पहले ही आत्मसात कर चुका है।- राजेंद्र सिंह गोयल, अध्यक्ष, राजपुत समाज

सही निर्णय, सभी माने इसको

मंदिर के पुजारी का ये ड्रेसकोड का निर्णय सही है। इसका पालन सभी को करना चाहिए। इस निर्णय का हम स्वागत करते है। – कमलेश ग्वालियरी, जिला सहसंयोजक, धर्म जागरण मंच

Hindi News / Ratlam / Dress Code: कालिका माता मंदिर में ड्रेस कोड लागू, जींस-मिनी स्कर्ट पर लगा बैन

ट्रेंडिंग वीडियो