scriptBihar Hooch Tragedy: दीवाली से पहले बुझे कई घरों के दीए, जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत, RJD हुई Nitish Kumar पर हमलावर | Hooch Tragedy: 2 dozen people died after drinking poisonous liquor in Bihar, RJD attacked Nitish Kumar | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Hooch Tragedy: दीवाली से पहले बुझे कई घरों के दीए, जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत, RJD हुई Nitish Kumar पर हमलावर

Bihar Hooch Tragedy: दीपावली से पहले बिहार में कई घरों के चिराग बुझ गए है। जहरीली शराब का सेवन करने से दो दर्जन लोगों की मौत हो गई।

सिवानOct 17, 2024 / 04:22 pm

Shaitan Prajapat

Hooch Tragedy: बिहार में एक बार जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। प्रदेश के सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। जिले के एसपी अमितेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि कर दी है। सिवान के अलावा छपरा में भी जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की जान जा चुकी है। सिवान और छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोगों अपनी जान गंवा चुके है। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत खराब है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर है, जिनको पटना रेफर किया गया है।

8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, तीन गिरफ्तार

Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब की घटना के बारे में जानकारी देते हुए छपरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन कर दिया गया है। अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

कई पुलिस अधिकारी निलंबित

Siwan Hooch Tragedy: प्रशासन ने इस घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए स्थानीय चौकीदार और पंचायत बीट पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के तहत मशरक थाना के प्रभारी एवं मशरक क्षेत्र के एएलटीएफ प्रभारी से जवाब मांगा है।

RJD ने Nitish Kumar पर बोला हमला

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मृत्युंजय तिवारी ने इस घटना को लेकर सूबे के सीएम नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। आरजेडी नेता ने कहा कि जहरीली शराब पीने से लोगों की जान जा रही है। यह बहुत ही दुखद घटना है। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी जहरीली शराब बिक रही है। विपक्ष का कहना है कि हर बार होली-दिवाली के समय जहरीली शराब से लोगों की मौत होती है। सबसे बड़ा सवाल है कि जब प्रदेश में शराबबंदी है तो शराब कैसे खुले आम बिक रही है।

Hindi News / National News / Bihar Hooch Tragedy: दीवाली से पहले बुझे कई घरों के दीए, जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत, RJD हुई Nitish Kumar पर हमलावर

ट्रेंडिंग वीडियो