scriptचेक बुक लेकर अकेले कमरे में आओ… पुलिस अधिकारी की हकीकत सामने आई तो उड़े होश | Cyber Alert: case of digital arrest by posing as a fake police officer has come to light | Patrika News
रतलाम

चेक बुक लेकर अकेले कमरे में आओ… पुलिस अधिकारी की हकीकत सामने आई तो उड़े होश

Cyber Alert: फर्जी पुलिस अधिकारी ने युवक को हाउस अरेस्ट या डिजिटल अरेस्ट के नाम के नाम पर धमकाते हुए उसे अपनी बैंक डिटेल्स और बैंक बैलेंस की जानकारी मांगी।

रतलामNov 25, 2024 / 03:24 pm

Astha Awasthi

Cyber Alert

Cyber Alert

Cyber Alert: पिछले दिनों एक महिला को वीडियो कॉल करके डिजिटल अरेस्ट कर रुपए ऐंठने की वारदात होने के बाद एक और मामला सामने आया है। रिटायर्ड रेलवे कॉलोनी के एक युवक को फर्जी पुलिस अफसर बनकर ऐसे ही डिजिटल करने का असफल प्रयास करने का मामला सामने आया है। हालांकि युवक समय रहते साइबर सेल के पास पहुंच गया। फिलहाल साइबर सेल ने युवक की काउंसलिंग करके समझाइश दी है।

मांगी बैंक बैलेंस की जानकारी

रिटायर्ड कॉलोनी निवासी एक युवक के पास रविवार को अनजान नंबर से कॉल आता है। कॉलर खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी बताकर युवक को कहता है कि आपके खाते में 80 लाख का अवैध फंड आया है। आपके विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। फर्जी पुलिस अधिकारी ने युवक को हाउस अरेस्ट या डिजिटल अरेस्ट के नाम के नाम पर धमकाते हुए उसे अपनी बैंक डिटेल्स और बैंक बैलेंस की जानकारी मांगी।
युवक ने फर्जी अधिकारी को अपने खाते में 10 लाख रुपए होना बताया। इस पर फर्जी पुलिस अधिकारी ने युवक को बैंक डिटेल्स और चेक बुक लेकर एक कमरे में अकेले आने के लिए कहा। फर्जी पुलिस अधिकारी ने युवक को कहा कि कारवाई के दौरान आप डिजिटल अरेस्ट रहेंगे। इसलिए कॉल डिसकनेक्ट नहीं कर सकते तथा किसी से संपर्क नहीं कर सकते।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


साइबर सेल से संपर्क करने की सलाह

एसपी अमित कुमार ने बताया पीड़ित व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिलते ही उससे संपर्क कर हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना पर युवक ने समझदारी से काम लेते हुए अपने भाई को बताया फिर उसके भाई ने साइबर सेल से संपर्क करने की सलाह दी। युवक ने साइबर सेल से संपर्क किया।
सायबर सेल ने युवक को बिना डरे फर्जी पुलिस अधिकारियों से कॉल डिस्कनेक्ट करने को कहा। किसी भी प्रकार की सेंसेटिव इनफॉर्मेशन या बैंक डिटेल्स को शेयर नहीं करने की समझाइश दी। सुरक्षा की दृष्टि से बैंक खाते को टेंपरेरी फ्रीज करवाने के लिए कहा।

सेल ने काउंसलिंग की युवक की

साइबर सेल की टीम के सब इंस्पेक्टर राजा तिवारी, आरक्षक मयंक व्यास, विपुल भावसार ने युवक की काउंसलिंग कर युवक के मन से डर निकला। उसे बताया कि आजकल साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट करके फ्रॉड कर रहे हैं। साइबर टीम ने फर्जी मोबाइल नंबर की रिपोर्ट कर ब्लॉक करवाने की कारवाई की।

Hindi News / Ratlam / चेक बुक लेकर अकेले कमरे में आओ… पुलिस अधिकारी की हकीकत सामने आई तो उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो