स्विटजरलैंड से पढ़ाई कर लौटे एक युवक समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग को को जांच में संदिग्ध मिले युवकों को विक्टोरिया अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इनके नमूने जांच के लिए आईसीएमआर भेजे गए थे।
नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जबलपुर में कोरोना वायरस के चार प्रकरण पॉजिटिव पाये जाने के बाद ज़िला एवं पुलिस प्रशासन के साथ आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में निर्णय लिया गया है।
1. धारा 144 के तहत दिनांक 21 मार्च को मध्य रात्रि से 14 दिवस के लिये ज़िले में लॉक डाउन रहेगा।
2. किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं होगी।
3. जिले की समस्त सीमाएं सील कर दी गई हैं।
4. जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालय, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान बंद रहेंगे।
5. विकट परिस्थिति से निपटने के लिये जनता से सहयोग की अपील की गई है।
1. 09623 अजमेर-बान्द्रा 22-29 मार्च तक
2. 09622 बान्द्रा -अजमेर एक्सप्रेस 23-30 मार्च तक
3.09721 जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक
4.09722 उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक
5. 09723 जयपुर बान्द्रा-एक्सप्रेस 25 मार्च से 01 अप्रैल तक
6. 09724 बान्द्रा -जयपुर एक्सप्रेस 26 मार्च से 02 अप्रैल तक
7. 12963 निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस 22-31 मार्च तक
8. 12964 उदयपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक
9. 12973 इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस 23-31 मार्च तक
10. 12974 जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस 22-31 मार्च तक
11. 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक
12. 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस 22-31 मार्च तक
13. 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक
14. 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 21-31 मार्च तक
15. 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस 31 मार्च 2020 तक