scriptलॉकडाउन 3.0 : एयर इंडिया के राहत ऑपरेशन में शामिल रही रतलाम की बेटी | Coronavirus: air india latest news | Patrika News
रतलाम

लॉकडाउन 3.0 : एयर इंडिया के राहत ऑपरेशन में शामिल रही रतलाम की बेटी

covid 19 के संकट के समय भारत में विभिन्न देश से आए एनआरआई को उनके देश में छोडऩे के लिए एयर इंडिया ने रिलिफ ऑपरेशन किया है। इसमें रतलाम के अमृत सागर क्षेत्र में रहने वाली व अब एयर इंडिया में काम करने वाली मनप्रीत संधू ने भी बड़ी भूमिका निभाई है।

रतलामMay 08, 2020 / 11:05 am

Ashish Pathak

coronavirus suspected 44 passengers came from iran by air india flight

ईरान से 120 यात्रियों में से सिर्फ 44 ही पहुंचे भारत, जैसलमेर के बजाए मुंबई पहुंचा एयर इंडिया का विमान

रतलाम. covid 19 के संकट के समय भारत में विभिन्न देश से आए एनआरआई को उनके देश में छोडऩे के लिए एयर इंडिया ने रिलिफ ऑपरेशन किया है। इसमें रतलाम के अमृत सागर क्षेत्र में रहने वाली व अब एयर इंडिया में काम करने वाली मनप्रीत संधू ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। एयर इंडिया ने मनप्रीत के कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ती पत्र दिया है।
BREAKING रतलाम में पुलिस पर लाठियों से हमला, नशे में था पुलिसकर्मी, निलंबित

//www.dailymotion.com/embed/video/x7trquh?autoplay=1?feature=oembed
बता दे कि मनप्रीत रतलाम के गुरुतेग बहादुर स्कूल की छात्रा रही है व यहीं से पढ़कर एयर इंडिया में तीन वर्ष से एयर होस्टेज के कार्य में लगी है। मनप्रीत ने पत्रिका से रिलिफ फ्लाइट के बारे में बताया कि यह 16 – 17 अप्रैल की बात है। अमृतसर – दिल्ली के रास्ते करीब 10 घंटे की उड़ान में लंदन 160 यात्रियों को लेकर जाना था। बोइंग AI – 1453 – 777 की क्षमता 300 यात्रियों की है, लेकिन सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मात्र 160 यात्री बैठाए गए थे। मेरे दल सहित मुझे सूचना मिली की अमृतसर से दिल्ली आ रही फ्लाइट में लंदन तक जाना है। सामान्य परिस्थितियों में 300 यात्रियों को लेकर जाते है, लेकिन यह मामला covid – 19 के समय का था।
पत्रिका ब्रेकिंग : रात में बदले एसपी, अब नए आईपीएस को कमान

//www.dailymotion.com/embed/video/x7trqv5?autoplay=1?feature=oembed
परीक्षा का समय था

मनप्रीत ने बताया यह परीक्षा का समय था। जो यात्री थे वो एनआरआई याने की अपने देश से ही जुडे़ हुए थे। तब सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि बात देश के नाम की है, काम तो करना होगा। इसके बाद जब यात्री फ्लाइट में आए पहले ही जरूरी सामान दे दिया। विमान में क्रू के कर्मचारियों ने कोविड 19 से बचाव की यूनिफॉर्म पहनी हुई थी। यह पहला अवसर था जब एक एयर होस्टेज को भी नेचरल यूनिफॉर्म के उपर बचाव के कपडे़ पहनना थे, वो भी पूरे समय लेकिन हमने कर दिखाया। अब टीम के साथ-साथ मनप्रीत को भी रिलीफ ऑपरेशन में बेहतर भूमिका के लिए एयर इंडिया ने प्रमाण पत्र दिया है। मनप्रीत शहर के अमृत सागर कॉलोनी क्षेत्र की है। यहीं जन्मी व शहर के निजी स्कूल में पढ़ी संधू के पिता लालसिंह व माता जयश्री संधू यहीं रहते है। मनप्रीत के अनुसार कोरोना वायरस के दौरान बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकले व मास्क का उपयोग जरूर करें।

Hindi News / Ratlam / लॉकडाउन 3.0 : एयर इंडिया के राहत ऑपरेशन में शामिल रही रतलाम की बेटी

ट्रेंडिंग वीडियो