विश्व व्यापी कोरोना वायरस को देखते हुए बैंक ने अपने कामकाज करने के तरीके में बदलाव मंगलवार से शुरू कर दिए है। जब तक लॉकडाउन है, तब तक बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। इसके अलावा एक बार में पांच से अधिक ग्राहक बैंक में नहीं प्रवेश कर पाएंगे।
रतलाम. कोरोना वायरस को देखते हुए बैंक ने नियम में बदलाव किया है। अब जब तक लॉकडाउन है तब तक सभी बैक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे। इसके अलावा बैंक में एक बार में पांच से अधिक ग्राहक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस बात को लेकर आदेश सोमवार को हुई बैंकर्स समिति की बैठक के बाद जारी हो गए है।
स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा एसबीआई के आला अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बैंकर्स समिति की बैठक हुई। इसमे अनेक निर्णय लिए गए। इसमे जो जरूरी बात पर सहमति बनी उसके अनुसार बैंक का समय लॉकडाउन के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने, बैंक में एक बार में पांच से अधिक उपभोक्ताओं के प्रवेश पर रोक, भीड़ होने पर बारी बारी से प्रवेश दिया जाएगा। यह हुए है बैठक में निर्णय- कोरोना वायरस को देखते हुए एटीएम व बैंक सेवा का ेअतिआवश्यक सेवा में शामिल किया गया है।
– बैंक शाखा में सेनिटाईजर का उपयोग किया जाएगा। – शाखा में एक बार में पांच से अधिक ग्राहक नहीं रहेंगे। – एटीएम में सेनिटाईजर का उपयोग किया जाएगा। – लॉकडाउन के दौरान बैंक ग्राहकों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगे।
यहां पढे़ क्या कहते है सिंधिया के भाजपा में आने के बाद सितारेकलेक्टर को इस बारे में कहा गया है बैंकर्स समिति की बैठक सोमवार को हुई है। इसके बाद संचनालय संस्थागत वित्त ने इस बारे में सभी कलेक्टर को पत्र जारी किए है। इसके अंतर्गत बैठक में हुए निर्णय के बारे में बताया गया है।