scriptबीएसएनएल में एक साल से भुगतान नहीं, ठेकेदार ने बंद किया काम | Contractor stopped work in BSNL for one year | Patrika News
रतलाम

बीएसएनएल में एक साल से भुगतान नहीं, ठेकेदार ने बंद किया काम

BSNL बीएसएनएल में फॉल्ट सुधारने का मामला, दावा जेब से रुपए लगाकर ठीक करवा रहे कटी कैबल

रतलामDec 22, 2019 / 11:26 am

Ashish Pathak

BSNL Launched Two New Prepaid Plans

BSNL Launched Two New Prepaid Plan

रतलाम। bsnl देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) में एक वर्ष से ठेकेदार ने फॉल्ट होने पर सुधारने का कार्य बंद कर रखा है। अधिकारियों के अनुसार ग्वालियर की जय श्रीराम ट्रेडर्स कंपनी को करीब 35 लाख से अधिक का भुगतान रोक रखा है। अब जिले में स्थिति यह है कि जब भी फॉल्ट होता है तो उसको जेब से रुपए लगाकर अधिकारी ठीक करवा रहे है।
रेलवे का करोड़ों यात्रियों के लिए खुश करने वाला निर्णय

bsnl.jpg
बीएसएनएल में शहर में प्रतिदिन करीब 5 से 8 तो जिले मेंं 15 से 18 स्थान पर विभिन्न प्रकार के फॉल्ट की शिकायत आती है। इन दिनों चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य के चलते एक वर्ष में शिकायत की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पूर्व में तार टूटने या लाइन बंद तकनीकी कारण से होने की शिकायत आती थी, अब स्थिति यह है कि आए दिन केबल अंदर से कट रही है।
देखें VIDEO रतलाम में शहर काजी के घर सत्याग्रह आंदोलन शुरू

bsnl_vrs.jpg
सिविल लाइन में केबल कटी

अधिकारियों के अनुसार कुछ दिन पूर्व सिविल लाइन में केबल कटी थी। तब दबाव था कि किसी भी तरह से लाइन को तुरंत ठीक किया जाए। विभाग के संसाधन का उपयोग करते हुए केबल को जोड़ा गया, फिलहाल स्थिति यह है कि कंपनी के पास समय पर वेतन देने के रुपए ही नहीं हैं तो भुगतान कहां से होगा। इसके चलते ही एक वर्ष से ठेका होने होने के बाद भी रखरखाव कार्य अधिकारियों के भरोसे चल रहा है।
पांच घंटे का ब्लॉक, ट्रेन निरस्त, कई देरी से

bsnl.jpg
इस तरह शेष है बकाया
कंपनी के विभागीय अधिकारियों के अनुसार मजदूरी का भुगतान का बिल करीब 15 लाख रुपए का व केबल आदि संसाधन का बिल करीब 20 लाख रुपए से कुछ अधिक का एक वर्ष से ठेकेदार का लंबित है। इसके चलते काम तो बंद कर दिया गया, लेकिन अब जरुरत होने पर कभी दो हजार तो कभी पांच हजार रुपए देकर अधिकारी फॉल्ट की लाइन को ठीक करवा रहे हैं।
एमपी में यहां भाजपा को पटकनी, कांग्रेस की जीत

bsnl_plan.jpg
वेतन समय पर नहीं

कंपनी में वेतन समय पर नहीं आ पाता है तो ठेकेदार का भुगतान कैसे होगा। एक वर्ष से स्थानीय अधिकारी कभी दो हजार रुपए तो कभी पांच हजार रुपए जेब से देकर फॉल्ट को ठीक करवा रहे हैं।
– एमके श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक, बीएसएनएल

Hindi News / Ratlam / बीएसएनएल में एक साल से भुगतान नहीं, ठेकेदार ने बंद किया काम

ट्रेंडिंग वीडियो