scriptWays to Revive a Cell Phone Battery पानी में गए मोबाइल की बैटरी की नमी को दूर कर देती है ये सफेद पुडि़या | cell phone battery moisture repair tips : mobile water repair | Patrika News
रतलाम

Ways to Revive a Cell Phone Battery पानी में गए मोबाइल की बैटरी की नमी को दूर कर देती है ये सफेद पुडि़या

This white powder removes the moisture of the mobile battery in water – पानी में गए मोबाइल की बैटरी की नमी को दूर कर देती है ये सफेद पुडि़या

रतलामAug 22, 2019 / 01:56 pm

Ashish Pathak

Ways to Revive a Cell Phone Battery

Ways to Revive a Cell Phone Battery

रतलाम। Ways to Revive a Cell Phone Battery – कभी कभी गलती से हमारी जेब में रखा हुआ या हाथ में पकड़ा हुआ मोबाइल पानी में चला जाता है। इसके बाद इसकी बैटरी खराब हो जाती है व मोबाइल काम करना बंद कर देता है। अब पानी में गए मोबाइल की बैटरी को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योकि एक छोटी सी सफेद पुडि़या ही इसको ठीक कर देती है। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध कारोबारी विनोद अग्रवाल ने कही। वे उपभोक्ताओं को सामान के साथ मिलने वाली सफेद पुडि़या के गुण के बारे में बता रहे थे।
Ways to Revive a Cell Phone Battery
कारोबारी विनोद अग्रवाल ने कहा कि काफी बार ये देखने में आता है कि जब उपभोक्ता कोई सामान बाजार से लेता है तो उसको कपडे़ या पानी की बोतल में एक छोटी सी सफेद पुडि़या दिखाई देती है। आमतोर पर इस पुडि़या के पैकेट पर लिखा होता है कि “DO NOT EAT” । आम उपभोक्ता इस पुडि़या को अनुपयोगी मानकर फैक देता है, लेकिन इस बात की जानकारी किसी को नहीं है कि ये पुडि़या बेहद काम की होती है।
पहले जाने क्या होता है इस पुडि़या में

कारोबारी विनोद अग्रवाल ने कहा कि असल में इस सफेद पुडि़या के पैकेट में सिलिका जेल होते है। कारोबार या प्रापर्टी से जुडे़ महत्वपूर्ण कागजात या दस्तावेज को सीलन या नमी से बचाने हेतु इस पुडि़या को सिलिका जेल के साथ सुरक्षित रख सकते हैं। लोहे या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामानों को जंग से बचाने हेतु भी आप पुडि़या में मौजुद सिलिका जेल के प्रयोग के साथ रख सकते है। ऐसे में आपको इन सामनों के साथ इसके पैकेट को रखना होगा।
Ways to Revive a Cell Phone Battery
इस तराह बचाता है मोबाइल को

कारोबारी विनोद अग्रवाल ने कहा किअगर मोबाइल पानी में गिर गया है तो सबसे पहले उसको पानी से बाहर निकाले। इसके बाद उसको कपडे़ से साफ करके मोबाइल के अंदर जो बैटरी है उसको बाहर निकाले। जब बैटरी बाहर आ जाए तब उसको कपडे़ से साफ करके एक पैकेट सिलिका या पुडि़या के साथ कुछ देर के लिए रख देवे। इस तरीके से मोबाइल फोन की बैटरी की नमी चली जाएगी। इसके बाद बैटरी को वापस मोबाइल में लगाकर आप आराम से अपने परिवार या दोस्तों के साथ गपशप कर सकते है।

Hindi News / Ratlam / Ways to Revive a Cell Phone Battery पानी में गए मोबाइल की बैटरी की नमी को दूर कर देती है ये सफेद पुडि़या

ट्रेंडिंग वीडियो