scriptCancelled Trains List यात्रा से पहले पढे़ं ये खबर, भारतीय रेलवे ने रद्द की 9 सितंबर तक अनेक ट्रेन | Cancelled Trains List till 9 September | Patrika News
रतलाम

Cancelled Trains List यात्रा से पहले पढे़ं ये खबर, भारतीय रेलवे ने रद्द की 9 सितंबर तक अनेक ट्रेन

Cancelled Trains List रेलवे के अनुसार कुल 21 यात्री ट्रेन को 9 सितंबर तक रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है वे समय रहते टिकट निरस्त करवाकर अपना पूरा रिफंड ले सकते है।

रतलामAug 25, 2019 / 05:08 pm

Ashish Pathak

Cancelled Trains List

Cancelled Trains List

रतलाम। अगर आप सितंबर में ट्रेन की यात्रा करने जा रहे है तो ये खबर आपके काम की है। भारतीय रेलवे के अंर्तगत आने वाले उत्तर रेलवे ने बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के तुगलकाबाद पलवल सेक्शन में चौथी लाइन के निर्माण के चलते उत्तर रेलवे ने अनेक यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे के अनुसार कुल 21 यात्री ट्रेन को 9 सितंबर तक रद्द किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है वे समय रहते टिकट निरस्त करवाकर अपना पूरा रिफंड ले सकते है। रेलवे के इस कदम से रतलाम रेल मंडल से निकलने वाली 6 यात्री ट्रेनों पर असर पड़ा है।
बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही लगातार बारिश के चलते रेलवे ने अनेक ट्रेनों को रद्द करके टिकट निरस्त किए थे। तब रतलाम मंडल में ही 9 अगस्त तक 35 लाख रुपए का रिफंड किया था। इसके बाद अब फिर से रेलवे ने 21 ट्रेनों को 9 सितंबर तक निरस्त करने की घोषणा कर दी है। इसके बाद अब यात्रियों की परेशानी शुरू हो जाएगी। रेलवे के अनुसार उत्तर रेलवे ने बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के तुगलकाबाद पलवल सेक्शन में चौथी लाइन का निर्माण किया जाना है। इसके चलते इन ट्रेन को निरस्त किया गया है।
Cancelled Trains List
इन ट्रेन को किया निरस्त

– ट्रेन नंबर 12191 निजामुद्ीन जबलपुर 3 से लेकर 8 सितंबर तक निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12192 जबलपुर निजामुद्ीन 2 सितंबर से 7 सितंबर तक निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12190 निजामुद्ीन जबलपुर 3 से लेकर 8 सितंबर तक निरस्त।
– ट्रेन नंबर 12189 जबलपुर निजामुद्ीन 2 सितंबर से 7 सितंबर तक निरस्त।

– ट्रेन नंबर 19024 फिरोजपुर मुंबई 4 सितंबर से 9 सितंबर तक निरस्त।

– ट्रेन नंबर 19023 मुंबई सेंट्रल से फिरोजपुर 2 सितंबर से 7 सितंबर तक निरस्त।
– ट्रेन नंबर 12060 निजामुद्ीन कोटा 3 सितंबर से 8 सितंबर तक निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12059 कोटा से निजामु़द्ीन 3 सितंबर से 8 सितंबर तक निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12618 निजामुद्ीन एर्नाकुलम 4 सितंबर से 9 सितंबर तक निरस्त।
– ट्रेन नंबर 12617 एर्नाकुलम से निजामुद्ीन 1 सितंबर से 6 सितंबर तक निरस्त।

– ट्रेन नंबर 22942 जम्मु इंदौर 4 सितंबर को निरस्त।

– ट्रेन नंबर 22941 इंदौर जम्मु 2 सितंबर को निरस्त।
– ट्रेन नंबर 12648 निजामुद्ीन कोयम्बटुर 4 सितंबर को निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12647 कोयम्बटुर निजामुद्ीन 1 सितंबर को निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12422 अमृतसर नांदेड़ 2 सितंबर को निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12411 नांदेड़ अमृतसर 4 सिंतबर को निरस्त।
– ट्रेन नंबर 12630 निजामुद्ीन यशवंतपुर 6 सिंतबर को निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12629 यशवंतपुर निजामुद्ीन 3 सितंबर को निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12907 बांद्रा निजामुद्ीन 4 सिंतबर को निरस्त।

– ट्रेन नंबर 12908 निजामुद्ीन बांद्रा 5 सितंबर को निरस्त।
– ट्रेन नंबर 12808 निजामुद्ीन विशाखापटनम 6 व 7 सितंबर को निरस्त।

Hindi News / Ratlam / Cancelled Trains List यात्रा से पहले पढे़ं ये खबर, भारतीय रेलवे ने रद्द की 9 सितंबर तक अनेक ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो