पुलिस के अनुसार घटना रात करीब 3-4 बजे की है। मिर्ची से भरा एक आयशर ट्रक खरगोन से अजमेर की ओर जा रहा था। घटला ब्रीज पर सामने से आ रहे मार्बल से भरे ट्रक और आयशर में टक्कर हो गई। मार्बल का ट्रक जावरा से इंदौर की ओर जा रहा था। दोनो ट्रकों की भिड़ंत के बाद मिर्ची से भरे आयशर ट्रक में आग लग गयी। जिसमे सवार तीन व्यक्ति जिंदा जल गए। जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रतलाम, नामली से फायर दमकले और पुलिस मोके पर पहुची। फायर दमकलों ने आग बुझाई। तीनो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय में रखे गए है। जबकि एकमात्र घायल को इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस के मुताबिक तीनो मृतक खरगोन जिले के है । मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी है । परिजन रतलाम के लिए रवाना हो गए है ।
पुलिस के अनुसार मृतकों में धूपी जिला खरगोन का 32 वर्ष का रमेश उर्फ पप्पू, खरगोन निवासी 24 वर्ष का असलम उर्फ मकबूल, भीकनगांव जिला खरगोन का 32 वर्ष का विष्णु भास्करे शामिल है। पुलिस के अनुसार जिस ट्रक में सवार लोग जिंदा जलकर मरे है उसमे सवार एक अन्य युवक बच गया है। उसने ही मृतकों की पहचान की है। खरगोन में परिवार को सूचना पुलिस ने दे दी है।