scriptहोली पर बड़ा हादसा : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 25 दिन पहले हुई थी शादी | 4 family members died due to drowning in pond at delanpur village | Patrika News
रतलाम

होली पर बड़ा हादसा : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 25 दिन पहले हुई थी शादी

– होली के दिन दुखद हादसा- तालाब में डूबने से 4 लोगों की मौत- हादसे में जान गवाने वाले सभी एक परिवार के- 25 दिन पहले हुई थी युवक युवती की शादी

रतलामMar 08, 2023 / 03:20 pm

Faiz

News

होली पर बड़ा हादसा : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 25 दिन पहले हुई थी शादी

एक तरफ जहां देशभर में लोग होली की खुशी में झूम रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ मध्य परदेश के रतलाम में एक परिवार के लिए त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। बताया जा रहा है कि, बुधवार की सुबह शहर में स्थित तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद तत्काल ही पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और हालही में चारों शव तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि, शहर के नजदीक डेलनपुर गांव में स्थित एक निजी स्कूल के पीछे तालाब में एक ही परिवार के 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई है। हादसे में एक महिला, उसका पति और दो बच्चों की जान गई है। घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गौताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गाय। फिलहाल , चारों शव तालाब से बाहर निकाल लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसे में जान गवाने वाले पति पत्नी की 25 दिन पहले ही शादी हुई थी। साथ ही, हादसे में जान गवाने वाली महिला के दो भाई-बहन और पति की मौत हुई है।

 

यह भी पढ़ें- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप : रतलाम कलेक्टर को नोटिस, देखें वीडियो


एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ix3xb
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ix40i
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ix426

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तालाब में डूबने वालो में एक महिला 19 वर्षीय रूपा नामक महिला जो डेलनपुर की रहने वाली बताई जा रही है। हादसे में महिला का 23 वर्षीय पति विनोद, महिला के दो भाई जिनमें 10 वर्षीय आलू और 13 वर्षीय लड्डू डुबे हैं। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल चारों शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।

 

यह भी पढ़ें- सड़क पर शराबियों को केटवॉक कराएगी पुलिस, लड़खड़ाते ही चुकाना होगा भारी जुर्माना


तालाब की काई में फिसलने से गई जानें

विस्तृत जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गवाने वाला आदिवासी परिवार डेलनपुर गांव का रहने वाला था। परिवार के सदस्य मजदूरी का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि, तालाब में काई के कारण अधिक फिसलन होने की वजह से ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, महिला का पैर फिसला, जिसे बचाने के लिए दोनों भाई भी कूदे, लेकिन इन्हें तैरना नहीं आता था, जिसके चलने फिसलन का कारण तीनों डूब गए। इसपर महिला के पति ने जैसे ही तीनों को डूबते देखा तो उसने भी तीनों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार महीला के पति को तैरना आता था, लेकिन तालाब में फिसलन अधिक होने के कारण वो भी डूब गया।


40 साल पहले भी आज ही के दिन हुआ था हादसा

आपको बता दें कि, करीब 40 साल पहले जिले के जामण से रतलाम आ रहा एक वाहन पलट गया था। वाहन में एक ही परिवार के करीब 19 लोग सवार थे। सभी की घटना स्थल के साथ साथ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद होली पर करीब 40 साल बाद दूसरा बड़ा हादसा हुआ है, जिसमे एक ही परिवार के सदस्सों की डूबने से मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

//?feature=oembed

Hindi News / Ratlam / होली पर बड़ा हादसा : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 25 दिन पहले हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो