अब तक सूचना के अभाव में आधों ने भी इसको लेकर जरूरी प्रमाण पत्र नहीं दिया है। इसकी एक बड़ी वजह सूचना नहीं होना है। असल में इसके पीछे का एक बड़ा कारण वो पेंशनर भी है जो पढे़ लिखे नहीं है या निरक्षर है। इसके चलते उनको सूचना ही नहीं है। अब बैंक इस बात का इंतजार कर रहा है कि वे जब आए उनको बताया जाए कि वे पहले अपना प्रमाण पत्र दें। बैंक के अनुसार करीब 2 लाख पेंशनर में से 98423 हजार ने अब तक जीवित होने का प्रमाण पत्र नहीं दिया है।
30 नवंबर तक प्रत्येक पेंशनर को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र देना है। जो नहीं देगा उनकी पेंशन दिसंबर में रुक सकती है। बेहतर है कि सतर्क होकर सभी अपने प्रमाण पत्र बैंक में जमा कराएं।
– एसपी अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक, एसबीआई