शाम तक करीब 22 किमी चलने के बाद सभी मजदूरों को विजयनगर में रोक दिया गया। यहां पर समाजसेवी संगठनों ने इनके भोजन की मदद की है। कमजी के अनुसार थोड़ा थोड़ा चलकर रतलाम पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। जितना होगा चलेंगे, क्योंकि साथ में छोटे बच्चे भी है।
रतलाम के शिवनगर क्षेत्र के 22 श्रमिक व उनके परिवार के सदस्य बुधवार को जम्मू से करीब 1500 किमी का रास्ता तय करते हुए पैदल ही रतलाम के लिए निकल लिए है। जम्मू की एक टायर फेक्ट्री में काम करने वाले यह मजदूर श्रमिक एक्सपे्रस ट्रेन में आने के लिए पंजीयन करवाए थे, लेकिन इनसे प्रत्येक यात्री तीन तीन हजार रुपए किराया मांग लिया गया। इसके बाद अब यह पैदल ही चले है। गुरुवार सुबह बजे तक यह श्रमिक 25 किमी का रास्ता चल चुके थे।
रतलाम•May 14, 2020 / 11:34 am•
Ashish Pathak
ट्रेन टिकट के 3 हजार रुपए मांगे तो रतलाम के 22 मजदूर घर आने के लिए 1500 किमी पैदल निकले
Hindi News / Ratlam / ट्रेन टिकट के रुपए मांगे तो रतलाम के 22 मजदूर घर आने के लिए 1500 किमी पैदल निकले