आगामी 1 जून से 22 मार्च के बाद यात्री ट्रेन नियमित रुप से चलना शुरू होगी। रेलवे ने जो 200 ट्रेन चलाने की घोषणा की है, उसके लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। नए टाइम टेबल की बड़ी बात यह है कि रेलवे ने ट्रेन के नंबर को भी बदल दिया है।
रतलाम. आगामी 1 जून से 22 मार्च के बाद यात्री ट्रेन नियमित रुप से चलना शुरू होगी। रेलवे ने जो 200 ट्रेन चलाने की घोषणा की है, उसके लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। नए टाइम टेबल की बड़ी बात यह है कि रेलवे ने ट्रेन के नंबर को भी बदल दिया है। अब यात्रियों को आरक्षण के लिए नए नंबर व नए टाइम टेबल पर पहुंचना होगा। रतलाम रेल मंडल के नागदा व रतलाम रेलवे स्टेशन पर 1 जून को सबसे पहले जयपुर से चली गणगौर ट्रेन आएगी जो जयपुर से मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक का सफर करेगी।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश लॉकडाउन के दौरान समस्त भारतीय रेलवे पर यात्री गाड़ियों का परिचालन दिनांक 22.03.2020 से बंद है। लॉकडाउन के दौरान वैसे यात्रियों जो किसी कारणवश दूसरे शहरों में रह गए हैं उन सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 01.06.2020 से 100 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों का परिचालन का शुभारंभ किया जा रहा है। उक्त 100 जोड़ी गाड़ियों में 11 जोड़ी गाड़ियाँ रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाएगी।
रेलवे का तोहफा : रेलवे ने किया टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव, 24 मई से होंगे लागूमंडल के सात स्टेशनों पर टिकट आरक्षण आरंभ लॉकडाउन के कारण दिनांक 22.05.2020 से रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर आरक्षण केन्द्रों को बंद कर दिया गया था। रेल मंत्रालय की घोषणा के अनुसार 01जून, 2020 से भारतीय रेलवे पर 100 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जाना है, जिसके लिए दिनांक 21.05.2020 से ऑनलाइन टिकट आरक्षण की शुरूआत भी हो गई है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 22.05.2020 से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में आरक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं।
BREAKING मजदूरों को नहीं चलना होगा अब पैदल, हो गया बड़ा निर्णयरतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर पूरे भारतीय रेलवे पर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है उसमें रतलाम मंडल से होकर दैनिक, साप्ताहिक आदि कुल 12 जोड़ी गाडियों का परिचालन किया जाएगा जिसका ठहराव रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रहेगा। गाडियों के ठहराव को देखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, दाहोद, मेघनगर एवम नागदा स्टेशनों पर रिजर्वेशन कॉउंटर दिनांक 22.05.2020 से खोले जा रहे हैं।
रेलवे का बड़ा ऐलान : 22 मई से यात्रा होगी आसान, मिलेगी वेटिंग टिकट की सुविधायह है ट्रेन का टाइम टेबल 02904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल नागदा शाम 5.50, रतलाम 6.50, मेघनगर ८.03, दाहोद 8. 32 02903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेंपल मेंल दाहोद सुबह 5.18, मेघनगर 5.43, रतलाम 7.05, नागदा 8.08 02926 अमृतसर बान्द्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस नागदा 3.13, रतलाम सुबह 4.15, मेघनगर 5.28, दाहोद 5.57
02948 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस नागदा रात 9.40, रतलाम 10.30 09037 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर अवध एक्स. दाहोद सुबह 7.52, मेघनगर 8.17, बामनिया 8.48 रतलाम 9.45, खाचरोद 10.18, नागदा10.50 एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव
09038 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्स. नागदा दोपहर 3.45, खाचरोद 3.58, रतलाम 4.30, बामनिया 5.17, मेघनगर 5.48, दाहोद 6.17 02917 अहमदाबाद हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दाहोद रात 9.44, रतलाम 11.30 हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका