scriptmp good news : 1146 किमी की 7 रेल योजनाओं के लिए जारी हो गए 1600 करोड़ रुपए | 1600 crore rupees have been released for 7 rail schemes of 1146 km | Patrika News
रतलाम

mp good news : 1146 किमी की 7 रेल योजनाओं के लिए जारी हो गए 1600 करोड़ रुपए

हाल ही में आए केंद्रीय बजट के बाद की गई घोषणाओं पर काम की शुरुआत हो गई है। रेलवे ने इसी के अंतर्गत चार बड़ी योजनाओं के लिए 1600 करोड़ रुपए से अधिक जारी कर दिए है। रेल मंडल को 1146 किमी लंबी 7 परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपए मिले है।

रतलामFeb 06, 2022 / 12:39 pm

Ashish Pathak

Happy news before Lockdown 4.0

Happy news before Lockdown 4.0

रतलाम. रेल मंडल की 7 बड़ी परियोजनाओं के लिए भरपुर धन मिल गया है। जिन परियोजनाओं के लिए धन मिला है, उनके लिए लंबे समय से इंतजार हो रहा था। अब रुकी हुई परियोजनाओं को तेज गति से दौड़ाकर पूरा किया जा सकेगा। इसके अलावा रेलवे ट्रैक को बेहतर करना, पुल को मजबूत करना सहित कई स्थान पर नए पुल बनाने को करोड़ों रुपए की मंजूरी दी गई है। सबसे अधिक रुपए इंजीनियरिंग व संकेत दुर संचार विभाग को सब कुछ नया करने के लिए मिला है। रेल मंडल की बात करें तो करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपए रेल मंडल को मिले है। असल में रेलवे दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर 160 – 200 किमी की गति से ट्रेन चलाना चाहती है, उसके पूर्व ही रेल सेक्शन में बड़ा बदलाव करने के लिए करोड़ों रुपए जारी किए गए है। हाल ही में आए केंद्रीय बजट के बाद की गई घोषणाओं पर काम की शुरुआत हो गई है। रेलवे ने इसी के अंतर्गत चार बड़ी योजनाओं के लिए 1600 करोड़ रुपए से अधिक जारी कर दिए है। रेल मंडल को 1146 किमी लंबी 7 परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपए मिले है।
RAILWAY---नन्हें-मुन्नें यात्रियों के लिए भी ट्रेन में रिजर्व होगी सीट
इन योजनाओं के लिए मिला धन

– रतलाम – महू – खंडवा – अकोला की 472.64 किमी लंबी रेल परियोजना के लिए 888 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है। इस परियोजना में अब तक रेलवे ने सनावद – खंडवा तक कार्य किया है।
– रेलवे ने इंदौर – धार – सरदारपुर – झाबुआ – दाहोद की 200.97 किमी रेल लाइन के लिए 265 करोड़ रुपए मंजूर किए है। परियोजना की स्वीकृत लागत 1441.11 करोड़ रुपए है। अब तक इस योजना पर रेलवे ने 691 करोड़ रुपए का व्यय किया है।
– 157 किमी की धार – छोटा उदयपुर रेल परियोजना के लिए रेलवे ने 100 करोड़ रुपए मंजूर किए है। इस परियोजना की स्वीकृत लागत 1147.26 करोड़ रुपए है व अब तक रेलवे करीब 800 करोड़ रुपए का व्यय कर चुकी है।
– 48 किमी लंबी नीमच – बड़ी सादड़ी रेल परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस परियोजना की स्वीकृत लागत 474.58 करोड़ रुपए है।

– नीमच – चित्तौडग़ढ़ के बीच 55.73 किमी दोहरीकरण कार्य के लिए 100 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है। इस रेल लाइन में रेलवे ने शंभुपूरा तक कार्य कर लिया है। अब थोड़ा ही कार्य शेष है।
– इंदौर – देवास – उज्जैन के 79.23 किमी रेल लाइन के लिए मात्र 200 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है।

– नीमच रतलाम के 133 किमी लंबे दौहरीकरण कार्य के लिए करीब 1100 करोड़ रुपए कुछ माह पूर्व मंजूर हुए थे। इसकी अधिकृत घोषणा दिल्ली से की गई थी। रेल मंडल के लिए इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है।
ELECTRIC TRAIN--जोधपुर की पटरियों पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
निर्माण के लिए यहां यह मिला

– 2.2 किमी लंबे उज्जैन में बनने वाले फ्लाई ओवर के लिए तीसरी बार बजट में 10 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है। करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से इसको बनना है।
– रतलाम यार्ड रिमोडलिंग कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए रेलवे को जारी किए गए है। इस कार्य को अक्टूबर माह तक रेलवे को पूरा करने का लक्ष्य लिया गया है।

यहां के लिए नहीं मिली राशि
बराकला- पिपलियामंडी व हरकियाखाल में लूप लाइन के विस्तार के लिए राशि जारी नहीं की गई है। जबकि पिछले बजट में इस कार्य के लिए रुपए जारी किए गए थे।

– इसी तरह उज्जैन – भोपाल सीहोर के निकट समपार फाटक नंबर 101B के लिए राशि नहीं दी है।
– इसी तरह नईखेड़ी – उज्जैन व चिंतामणगणेश -उज्जैन के समपार फाटक के लिए रुपए नहीं दिए गए है।

– मंदसौर – दलौदा रेल फाटक के उपर पुल बनाने की मांग मंजूर नहीं की गई है।
Udaipur to Gujarat Train चार माह बाद उदयपुर से गुजरात तक चलेगी रेल
यह कार्य भी होंगे

बोरड़ी – दाहोद रेल लाइन में सिग्नल के विस्तार के लिए करीब 40 लाख रुपए की राशि मंजूर हुई है।

रेल मंडल में बगैर चौकीदार वाले रेल फाटक पर इनकी नियुक्ति के लिए 17 करोड़ रुपए जारी किए गए है।
रतलाम – गोधरा समपार फाटक नंबर 61A के बदले उपरी सड़क पुल के लिए रुपए जारी किए गए है।


पिपलियामंडी – मंदसौर रेल फाटक नंबर 150 के स्थान पर उपरी सड़क पुल के चल रहे कार्य के लिए एक करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।

रतलाम – मोरवानी के बीच गेट नंबर 81 के स्थान पर पहली बार पुल बनाने की योजना के लिए 4 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस स्थान पर निर्माण के लिए पिछले तीन बजट से राशि मांगी जा रही थी।

बेड़ावन्या – नागदा गेट नंबर 26 पर सड़क पुल बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है।


नागदा – उज्जैन गेट नंबर 26 के स्थान पर पुल बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है।
Railway: दौड़ी 886 लॉन्ग हॉल मालगाडिय़ां, माल ढुलाई के साथ कम हुआ खर्च
सबवे का होगा निर्माण

रेल मंडल में 10 स्थान पर चौकीदार वाले गेट के स्थान पर सबवे बनाना, चौकीदार बगैर गेट पर 11 स्थान पर अंडरब्रिज बनाना के लिए राशि मंजूर हुई है। इसके साथ – साथ 14 स्थान पर पैदल चलने के लिए भूमिगत पारपथ बनेंगे। इसके अलावा चंदेरिया से लेकर रतलाम, गोधरा से लेकर रतलाम होते हुए नागदा के रास्ते उज्जैन- मक्सी – भोपाल तक रेलवे ट्रैक के रखरखाव के लिए भी करोड़ों रुपए की राशि मिली है। दाहोद कारखाना में बिजली इंजन सुधार की क्षमता बढ़ाने के लिए राशि दी गई है।
indian-railway.jpg

Hindi News / Ratlam / mp good news : 1146 किमी की 7 रेल योजनाओं के लिए जारी हो गए 1600 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो