जानकारी के अनुसार गांव निवासी स्लाम नवी का बेटा भुट्टा खा रहा था। भुट्टा खाने के बाद युवक ने उसके अवशेष गांव के ही एक सख्स के धान के खेत में फेंक दिए। इसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी हुई। ये कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों तरफ से युवक, युवती, महिला और बुजुर्ग आपस में भीड़ गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया।
स्वार कोतवाली कोतवाल का कहना है कि गांव के संभ्रांत लोगों ने बैठकर दोनों पक्षों का समझौता करा दिया और अब दोनों पक्ष कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं चाहते। भविष्य में अगर इस घटना को लेकर कोई पक्ष कार्रवाई के लिए तहरीर देता है तो जरूर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों के घर आमने-सामने हैं। गांव के प्रधान और गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा ही समझौता करवा दिया गया है। जिसकी कॉपी भी हमारे पास है।