दरअसल, घटना मुरादाबाद तिराहे पुलिस चौकी दलपतपुर की ही। जहां पर सुबह-सुबह एक जहरीला पांच फीट लम्बा और बेहद जहरीला कोबरा किसी खनन के ट्रक से नीचे गिर गया। वहां पर खड़े लोगों ने बताया जिन ट्रकों से मिट्टी भरकर मुरादाबाद के भीतर जा रही है, किसी ट्रक से ये सांप मिट्टी में आ गया औऱ वह ट्रक से नीचे गिर गया। जिससे उसके शरीर में थोड़ी चोट लग गई। सांप को देख चारों तरफ से लोग खड़े हो गए। वाहन भी हाइवे पर फर्राटा भरने के बजाए रेंगेने लगे। जिसको लेकर सांप भी अपने फन को फनफ़नाये हाइवे पर खड़ा रहा। सांप को सुरक्षित बचाने और जाम खुलवाने के लिए जब लोगो ने पुलिस को फोन किया तो कुछ ही देर में यूपी पुलिस के दो सिपाहियों ने वहां पहुचकर सांप को पकड़कर जाम खुलवाया और सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
यह भी देखें: मेरठ में दो घंटे चला सेना का आपरेशन ईगल जांबाज सिपाहियों की इस बहादुरी से इलाके के लोगों में अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोगों का कहना है कि अभी तक वन विभाग के सिपाहियों को ही साँप पकड़ने की ट्रेनिंग मिलती है और वो ही जानवरों को पकड़ने में माहिर होते हैं। लेकिन यूपी पुलिस के सिपाही ने बहादुरी दिखाते हुए अपने हाथों से साँप को पकड़कर जंगल में जिंदा छोड़ा। इस जाबाज सिपाही की बहादुरी को लेकर सम्बंधित अफसर को अभी अवगत कराने की बात लोग कह रहे हैं ताकि राष्ट्रीय पर्व पर सिपाही को उसकी बहादुरी के लिए सम्मान मिल सके।