उल्लेखनीय है कि पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने शहादत पार्इ थी। इसके बाद देशभर के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा गया। इस दौरान सभी ने एक सुर में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवार्इ की मांग की। यही वजह है कि मंगलवार को दिन निकलने से पहले ही भारतीय वायुसेना ने इसका बदला लेते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह करते हुए सैकड़ों आतंकियो को मार गिराया। इसके बाद से भारतीय वायुसेना की चारों तरफ खूब तारीफ हो रही है। विपक्ष से लेकर आम जनता सेना की कार्रवार्इ की प्रशंसा कर रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री आजम खान ने भी सेना की जमकर सराहना की है। उन्होंने इसे भारत की ओर से उठाया गया सख्त एक्शन माना है।
सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा है कि हिन्दुस्तान हमारा वतन है। इसलिए देश की हिफाजत और इसकी खुशहाली हमारा अहम मकसद है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करना हमारी मजबूरी नहीं, बल्कि जरूरी था। उन्होंने कहा कि मोहम्मद के नाम पर दहशत के कैंप चलाना मजहबी पाप है। इसलिए मोहम्मद के नाम को बदनाम करने वालों की दुनियाभर के मुस्लमानों को निंदा करते हुए सामने आना चाहिए।