आरोप है कि यहां पर गलत क्रियाएं होती थीं। विकास के कार्यों को आगे बढ़ाना है, उसी को ध्यान में रखकर ये कार्रवाई की गई है। डीएम ने ये भी साफ किया है कि अगर यहां पर मजार होता तो उसके अभिलेख भी होते। पर उक्त मजार को लेकर कोई इतिहास व रिकार्ड न तो नगर पालिका में हैं और ना ही रजा लाइब्रेरी की किसी किताब में। इस मजार का कोई जिक्र होना नहीं पाया गया है। मजार के नाम का सवाल है तो जंजीर वाले बाबा का मजार बरेली में हैं। यहां पर कोई नहीं।
दरअसल, सोमवार सुबह नगरपालिका की एक जेसीबी मशीन भारी पुलिस फोर्स के साथ एशिया की सुप्रसिद्ध बनी रजा लाइब्रेरी के ठीक सामने पार्क में पहुंची। इस दौरान पूरे रजा लाइब्रेरी कैंपस को चारों तरफ से छावनी में तब्दील कर दिया गया और फिर अंदर यह कार्रवाई चली। मजार को तोड़ने के बाद बैरिकेडिंग लगाकर मलबा भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मजार पर एक तख्ती लगी थी। जिस पर लिखा था जंजीर वाले बाबा। अधिकारियों के मुताबिक जंजीर वाले बाबा का जब अभिलेख तलाशा गया तो ना तो उनका कोई रिकॉर्ड नगर पालिका में मिला और ना ही किसी अन्य नक्शे में जंजीर वाले बाबा की मजार होना पाया गया। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे अवैध मानते हुए तोड़ दिया गया।