यह कहा डीएम ने रामपुर उपचुनाव के लिए प्रशासन ने साफ कहा है कि बुर्कानशीं महिला वोटरों की पहचान की जाएगी। इसके लिए हर बूथ पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी। वे पहचान पत्र के जरिए उनकी पहचान करेंगी। इसके बाद उनको वोट डालने को कहा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान हर बूथ पर नजर रखी जाएगी। किसी को भी फर्जी वोट नहीं डालने दिया जाएगा। वोटिंग में व्यवधान पैदा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हर बूथ पर तैनात रहेंगी महिला पुलिसकर्मी उन्हाेंने कहा कि फर्जी वोट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब तक मतदाता की पहचान नहीं होगी, तब तक उसे वेाट नहीं डालने दिया जाएगा। महिला मतदाताओं के लिए पर्दे की व्यवस्था होगी। उनकी पहचान के लिए हर बूथ पर महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कई भाजपा नेताओं ने भी बुर्के में फर्जी मतदान के आरोप लगाए थे। अब चुनाव आयोग ने फर्जीवाड़े को रोकने के निर्देश दिए हैं।