जमीन पर कब्जा कर विश्वविद्यालय (UNIVERSITY) में शामिल करने का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार, सींगनखेड़ा के गांव आलियागंज के रहने वाले और बंदे दोनों भाई हैं। दोनों ने रामपुर के अजीमनगर थाने में अलग-अलग तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी जमीन पर रामपुर सांसद आजम खान ने पूर्व सीओ अधिकारी आलेहसन की मदद से कब्जा कर लिया। उनकी जमीन आजम खान के विश्वविद्यालय के किनारे थी। जिसे विश्वविद्यालय की चार दिवारी के अंदर मिला लिया गया। आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास किया, तो नहीं लेने दिया गया। विरोध करने पर मारपीट कर भगा दिया गया था। वहीं इससे पहले राजस्व निरीक्षक आजम खान के खिलाफ थाने में आजम खान और पूर्व सीओ के खिलाफ किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा चुके है। वहीं किसानों की अलग अलग शिकायतों के बाद आजम खान व आलेहसन पर चार दिन में चौथा मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने किसान भाईयों की शिकायत पर इन धाराओं में दर्ज की एफआईआर
वहीं अजीमनगर थाने में पुलिस ने दोनों भाईयों की अलग-अलग तहरीर पर सांसद और जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर आजम खां सहित पूर्व सीओ आलेहसन के खिलाफ जमीन कब्जाने व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 447, 384, 504 और 506 में दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उधर आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि आजम खान और आलेहसन के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं। वह इंसाफ के लिए हाईकोर्ट की शरण लेंगे।